मऊगंज नगर को मिला ओडीएफ प्लस का दर्जा, खुले में शौच करने पर देना होगा जुर्माना,संवाद न्यूज के लिए मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट

मऊगंज नगर को मिला ओडीएफ प्लस का दर्जा, खुले में शौच करने पर देना होगा जुर्माना,संवाद न्यूज के लिए मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) द्वारा नगर परिषद मऊगंज को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन (टीपीआई) के द्वारा कराए गए सर्वे में नगर परिषद क्षेत्र के बसोर बस्ती, हरिजन बस्ती, दुबगवां कुर्मियान, वार्ड क्रमांक 03 के सावर्जनिक स्थलों, वार्ड क्रमांक 10 के सार्वजनिक स्थलों समेत वार्ड क्रमांक 10 में स्थित सार्वजनिक शौचालय, एन एच 07 के दक्षिणी क्षेत्र, हनुमान मंदिर, वार्ड क्रमांक 07 दक्षिणी क्षेत्र, बस स्टैंड, भूरा तालाब, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, रीवा रोड क्रमांक 02 समेत चाकघाट- रीवा मुख्य मार्ग क्रमांक 01 जैसे विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान इन सभी स्थानों को ओडीएफ पाया गया है ज्ञात हो कि नगर में स्थित कुल चार सार्वजनिक शौचालयों में दो शौचालयों को स्वच्छ एक को सामान्य जबकि एक शौचालय को उत्कृष्ट श्रेणी में स्थान मिला है तो वहीं नगर को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में हजारों शौचालयों का निर्माण कराया गया है जबकि नगर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की प्रक्रिया से स्वच्छता अभियान को भी गति मिली है उल्लेखनीय है कि स्वच्छ और सुंदर मऊगंज की परिकल्पना को साकार करने में जुटीं नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्रप्रभा गुप्ता ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छः कचरा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नगरवासियों को बड़ी सौगात दी थी वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने मऊगंज को ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त होने पर इसका सारा श्रेय निकाय के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और नगरवासियों की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिया है जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को सार्थकता प्रदान करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है जो स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयं ही कभी शौचालय बनाते दिखाई दिये हैं तो कभी उन्होंने हाथ में झाड़ू थामकर देशवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया है हाल ही में तो प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए समुद्र तट के किनारे पर कचरा बीनकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया था।

0
617
मुकेश सोंधिया, प्रतिनिधि संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here