देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडी गयी 72 लीटर अवैध शराब,एसपी ने की ईनाम देने की घोषणा,संवाद न्यूज पन्ना ग्रामीण ब्यूरो वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडी गयी 72 लीटर अवैध शराब,एसपी ने की ईनाम देने की घोषणा,संवाद न्यूज पन्ना ग्रामीण ब्यूरो वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के द्धारा जिले मे अवैध शराब विक्री पर पूर्णतः प्रतिवंध लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को समय समय पर निर्देश दिये गये थे जिसके तारतम्य मे थाना देवेन्द्रनगर मे दिनाँक 08.12.19 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर कलर की मारूती सुजुकी जेन गाडी मे अबैध शराब भरे सिहपुर तरफ से आ रहा है। प्राप्त सूचना को वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महोदय द्वारा थाना देवेन्द्रनगर से एक स्पेशल टीम गठित कर सुन्दरा तिराहे पर बाहन चेकिग की गई दौरान बाहन चेकिग सिंहपुर तरफ से एक सिल्वर कलर की मारूती सुजुकी जेन गाडी क्र DL3CT1201 आती दिखी जिसे हमराही स्टाप के रोककर चेक किया तो उसमे दो व्यक्ति बैठे थे जिसका नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम रावेन्द्र नामदेव पिता राजेन्द्र नामदेव उम्र 22 साल व राजेन्द्र नामदेव पिता रामावतार नामदेव उम्र 50 साल दोनो निवासी ऐल्हा थाना देवेन्द्रनगर के होना बताए गाडी को चेक किया तो उसमे 08 पेटी गोवा विस्की के रखे मिला जिसके कागजात मागे तो नही होना बताये आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मय वाहन व 08 पेटी गोवा विस्की अबैध शराब कीमती 40,000/- रू की समक्ष गवाहान के जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार किया जाकर थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध सदर कायम किया गया आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पन्ना के समक्ष पेश किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरी घनश्याम मिश्रा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर सउनि. राकेश सिह बघेल, प्र. आर कमलेश सिह, आर सत्यबीर सिह, आदित्य कुशवाहा, संदीप तिवारी, संजय बघेल, दिलीप शर्मा, दीपक सोनकिया व चालक आर प्रमोद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

0
184
ग्रामीण जिला संवाददाता संवाद न्यूज पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here