जिला महोबा— कबरई थाना परिसर में बजी शहनाई थाना बना विवाह स्थल जबकी थाना पुलिस व नगर के सम्भ्रांत ब्यक्तियो ने मौजूद रहकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।थाना क्षेत्र के लिलवाही गांव निवासी 22 वर्षीय चन्द्रशेखर अनुरागी का बीला दक्षिण गांव निवासी सजातीय 19 वर्षीय आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।घर वालो की विवाह के लिए सहमति न मिलने पर बीती 22 दिसम्बर को प्रेमी युगल घर से भाग गए थे।लड़की के पिता रामबाबू ने बेटी को भगा ले जाने की सूचना थाने में दी ।थाना प्रभारी निरीक्षक ने उमेश प्रताप सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए दूसरे दिन ही फतेहपुर से दोनों को बरामद कर लिया।प्रेमी युगल की कहानी सुनने के बाद sho ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया व सहमति मिलने पर आज थाने में ही बैंड बाजे के साथ शादी सम्पन्न करा दी ।नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचन्द्र कुशवाहा,सभ्रांत लोगो सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।विवाह कार्यक्रम में थाना पुलिस के दरोगा सुरेश सिंह,कृपानंद शर्मा,महेश सिंह धाकडी, बलवान, दिलीप,शकुंतला,नीलम,रीतू, सुमन, सहित समस्त स्टाफ ने वर पक्ष की अगवानी कर स्वागत सत्कार की जिम्मेदारी संभाली। थाना पुलिस द्वारा कराए गए इस अनोखे विवाह की पूरे नगर में प्रसंसा की गई चर्चा रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...