टीकमगढ़:- कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा बेजते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देश अनुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया मार्गदर्शन द्वारा टीकमगढ़ कोतवाली उपनिरीक्षक हिमांशु द्वारा मीडिया के सामने खुलासा खुलासा किया गया है की मुखबिर की सूचना मिलने से एक व्यक्ति मोटे के मोहल्ले में शहनाज के घर के सामने प्लास्टिक की पॉलिथीन लिए अवैध गांजा बेच रहा था। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके धर दबोचा। 1 किलो 250 ग्राम गांजा लिए था आरोपी बाबा उर्फक युसूफ खान तनय इस्माइल खान उम्र 33 साल निवासी सेल सागर चौराहा का रहने वाला। आरोपी पर 420/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया
उक्त कार्य वाही मे सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु भिड़िया, सहायक उपनिरीक्षक बी.एन. साहू,सहायक उपनिरीक्षक चंदन शाक्य, आरक्षक कमल,अवनीश, कैलाश, यशवंत का विशेष योगदान रहा है.।




































