गुनौर क्षेत्र मे पेय जल संकट गहराया,जनमानस परेशान
➖➖➖➖➖➖➖➖
पानी की समस्या से त्रस्त लोगो ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन-
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
गुनौर-सिली में भीषण जल संकट-
गुनौर-गुनौर-सिली में भीषण जल संकट के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर पन्ना के नाम से तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को आगाह किया कि विगत 3 माह से जल संकट से जूझते हुए जनता परेशान हो चुकी है यदि 2 दिवस के अंदर जल संकट से निजात नहीं दिलाया गया तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी।
ज्ञापन देने वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुनौर -सिली में नल जल योजना संचालित है लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही के कारण यहाँ की जनता एक एक बूँद पानी को तरस रही है ,गुनौर-सिली के निवासी 4-5 किलोमीटर दूर से एक एक डिब्बा पानी ढोने को मजबूर है।नल जल योजना का हाल बयान करते हुए लोगो ने बताया कि 20 दिन से 1 बूँद पानी नहीं आया पी एच डी के अधिकारियों और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से कई बार शिकायत की गई लेकिन सम्बंधित जनो के कान में कोई जूँ नहीं रेंगी जिस कारण आक्रोशित जनता ने ज्ञापन के माध्यम से 2 दिवस का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन करने की विवशता की बात कही है।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौबे,ब्रजेन्द्र खम्परिया,ब्रजेश तिवारी,धर्मेंद्र अवधिया,रामकरन द्विवेदी,सत्येंद्र द्विवेदी,शैलेंद्र सिंह,नारायण उपाध्याय,राम निवास सोनी,मंजू विश्वकर्मा,सोनू पाठक ,पुष्पेंद्र पटेल,अमर सेठिया, अमन सेठिया सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।