कुलपति ने मीनू सिंह को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में आनर्स की उपाधि से नवाजा,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
269

अनपरा सोनभद्र।डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की छात्रा मीनू सिंह को विश्वविद्यालय के विद्या परिषद के अनुशंषा पर कुलपति विजय कुमार पाठक ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आनर्स उपाधि के साथ नवाजा गया।खबर पाते ही उनके घर पर बधाईयॉ देने वाले पहुंच गए । बताते चले मीनू सिंह राष्ट्रिय सहारा अनपरा के पत्रकार आर पी सिंह की पुत्री है।हलाकि इनको पढ़ाने में इनके माता पिंकी सिंह का विशेष योगदान रहा है।आर पी सिंह के चार बच्चे है।आर पी सिंह पत्नी पिंकी सिंह ने अपने गरीबी पर ध्यान न देकर अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिये बहुत दुख उठा के किसी तरह बच्चों को शिक्षित कर रहे है।इनको होनहार चार बच्चों में मीनू सिंह जिन्होंने मेधावी रहते हुए ,एम काम मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी से पास की। अभी हाल ही में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आनर्स की उपाधि अर्जित की है।वही रिशु सिंह कर्नाटक से बीएससी नर्सिंग कर रही है, बड़े पुत्र शिवम सिंह कर्नाटक से ही डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है।गोलू सिंह जिनकी रुचि खेलकूद एवं ड्रlन्स की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है।हलाकि इनके घर का नजारा सुबह से देखने को मिल रहा था लोग बधाइयां दे रहे थे। सभी बच्चे एक दूसरे में खुशी बाट रहे थे।खास यह भी रहा आर पी कभी बच्चो के कमी नहीं होने दिया न पीछे मुड़कर देखा।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here