अनपरा सोनभद्र।डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की छात्रा मीनू सिंह को विश्वविद्यालय के विद्या परिषद के अनुशंषा पर कुलपति विजय कुमार पाठक ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आनर्स उपाधि के साथ नवाजा गया।खबर पाते ही उनके घर पर बधाईयॉ देने वाले पहुंच गए । बताते चले मीनू सिंह राष्ट्रिय सहारा अनपरा के पत्रकार आर पी सिंह की पुत्री है।हलाकि इनको पढ़ाने में इनके माता पिंकी सिंह का विशेष योगदान रहा है।आर पी सिंह के चार बच्चे है।आर पी सिंह पत्नी पिंकी सिंह ने अपने गरीबी पर ध्यान न देकर अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिये बहुत दुख उठा के किसी तरह बच्चों को शिक्षित कर रहे है।इनको होनहार चार बच्चों में मीनू सिंह जिन्होंने मेधावी रहते हुए ,एम काम मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी से पास की। अभी हाल ही में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आनर्स की उपाधि अर्जित की है।वही रिशु सिंह कर्नाटक से बीएससी नर्सिंग कर रही है, बड़े पुत्र शिवम सिंह कर्नाटक से ही डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है।गोलू सिंह जिनकी रुचि खेलकूद एवं ड्रlन्स की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है।हलाकि इनके घर का नजारा सुबह से देखने को मिल रहा था लोग बधाइयां दे रहे थे। सभी बच्चे एक दूसरे में खुशी बाट रहे थे।खास यह भी रहा आर पी कभी बच्चो के कमी नहीं होने दिया न पीछे मुड़कर देखा।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...