संवाद न्यूज अपडेट, पढ़िये खास. खबर,प्रिया न्यूज नेशन गुढ़ से पत्रकार इन्द्रभान उपाध्याय की विशेष रिपोर्ट

0
264


*🔷संवाद न्यूज अपडेट*
*(इन्द्रभान उपाध्याय-प्रिया न्यूज नेशन गुढ़)*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖ *रघुराजगढ़ कस्बे में एक व्यापारी के दुकान में चोरी*

*मनिकावार शराब ठेकेदार पर ग्रामीणों का गुस्सा शराब की अवैध पैरकारी एवं कोरेक्स बिक्री के चलते लगातार इस क्षेत्र बढ़ रही घटनाएं*

*🛑रीवा ब्रेकिंग* मनगवां थाना क्षेत्र के रघुराजगढ़ कस्बे में एक व्यापारी के यहां बीती आधी रात को अज्ञात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर किराना एवं जनरल मर्चेंट पेप्सी कोला सहित अन्य सामान उड़ाया तकरीबन ₹20000 से अधिक की चोरी होना बताया गया है बताया जाता है कि रघुराज गढ़ क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रहे हैं यहां पर जुआरी सटोरिया भी तेज गति से सक्रिय है शराब कोरेक्स का कारोबार क्षेत्र में सर्वाधिक चल रहा है मनिकवार शराब ठेकेदार के द्वारा शराब की अवैध बिक्री गांव का धड़ल्ले से कराई जा रही है साथ ही कोरेक्स की बिक्री की जमकर हो रही है मनिका वार शराब ठेकेदार के खिलाफ कस्बे के लोगों में काफी गुस्सा है
*📳कट्टे के साथ युवक पकड़ाया*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖

पुलिस अधीक्षक रीवा श्री आबिद खान ,ए.एस. पी. शिवकुमार वर्मा
एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रीवा श्री अमर सिंह के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोविंदगढ़ निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता को मिली सफलता।दिनांक 02/06/2019 को मुखबिर की सूचना पर थाना गोविंदगढ़ के परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक विजय सिंह, स.उ.नि. देशराज सिंह,स.उ.नि.ब्रजराज सिंह, आर रविकांत, आर अशोक ने आरोपी वीरेंद्र उर्फ सौरभ सिंह पिता भूपेंद्र सिंह उम्र27 साल निवासी बासा थाना गोविंदगढ़ के कब्जे से एक नग कट्टा एवं 12 बोर का एक नग कारतूस बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया और थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्र 164/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।आरोपी को न्यायालय मे पेश किया
*🅱कोरबा:* बांगो थाना इलाके में परला गांव के पास ट्रेलर और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई.
: *🅱जबलपुर:* केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रदेश पर्यटन की अपार संभावनाएं, प्रदेश में नर्मदा और भेड़ाघाट में पर्यटन बढ़ सकता है. उन्होंन ेकहा कि प्रधानमंत्री जी पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के प्रति गंभीर हैं, पहले दिन से कामकाज शुरू हो जाएगा
🅱मध्य प्रदेश में हुई प्रशासनिक सर्जरी पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि यह ट्रांसफर तो काफी कम हुए हैं अभी और भी होना बाकी है। उन्होंने कहा है कि ट्रांसफर एक सतत प्रक्रिया है.
: *🅱भोपाल:* प्रदेश में आवासहीनों को शासकीय भूमि का पट्टा और घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता और हर घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा. शहरी क्षेत्रों के लिए जल अधिकार अधिनियम बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की गई
*🅱जगदलपुर:* कोडेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार में पुलिस सहयोगी की धारदार हथियार से नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने हत्या कर दी. चिकपाल का रहने वाला था पुलिस सहयोगी.
: *🅱जबलपुर:**  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर तबादला उद्योग शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक हितों के लिए तबादले किए जा रहे हैं. जनता के नहीं, कांग्रेस के हित में काम ना करने पर तबादले हो रहे हैं.
*🅱दिल्ली-NCR को मिलेगी गर्मी से राहत, ठंडी हवाएं चलने और  गरज के साथ बिजली कड़कने की संभावना*

दिल्ली का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ठंडी हवाएं चलने और गरज के साथ बिजली कड़कने से तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस कम हो सकती है
*🅱मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर, 2020 तक भी नहीं आ पाएगा*

भारत में 5जी टेक्नोलॉजी का इंतजार लंबा हो सकता है. देश में मोबाइल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार धीमा रहने वाला है. बुनियादी सरकारी ढांचे और नीतिगत अड़चनों के कारण इसमें और मुश्किलें पैदा हो रही 
*🅱शिकायत कर्ता को थाना प्रभारी ने बनाया बहन*

*रिपोर्ट करने आई महिला को बनाया बहन, पति से भरवाई मांग।*
भिंड के मेहगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने एक महिला ने जब अपने ससुरालीजन के अत्याचार की कहानी टीआई मनीश शर्मा को सुनाई तो उन्होंने महिला को अपनी बहन बनाकर पहले राखी बंधवाई…फिर उसके पति से उसकी सूनी मांग भरवाई
⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕सिंगरौली की नवागत एसपी अभिजीत रंजन आईपीएस की ट्रेनिग के दौरान रीवा में बतौर डीएसपी कर चुके है ट्रेनिंग
📳📳📳📳📳📳📳📳📳 रीवा

बीती रात्रि को चोरहटा थाना अंतर्गत उद्योग बिहार में संचालित शराब पैकिंग कंपनी के पास हुआ विवाद, कुछ युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लड़की से छेड़छाड़ के मामले के चलते दोनों पक्षों में हुआ विवाद दोनों पक्ष से दो -दो लोग घायल।
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑*10 वर्षो से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन पर 2008 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को बैकुंठपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जौडोरी का रहने बाला आरोपी सुधीर नाथ त्रिपाठी पिता दिग्विजय त्रिपाठी उम्र 26 साल यह आरोपी 2008 से लगातार फरार चल रहा था जिसको मुखबिर की सूचना पर बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मंगल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक त्रिपाठी व हमराह आर.रामजी विश्कर्मा, आर.अंशुमान सोनी, आर.विनोद विश्कर्मा ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुधीर नाथ के घर में दबिश देकर किया गिरफ्तार किया है।

⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔
गरीब बेबा के घर लगी आग सब कुछ जलकर खाक मनिकवार,रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरँहा निवासी गरीब बेबा राम सखी पति स्वःगीता प्रसाद दुवेदी के घर अज्ञात कारणो से आग लग गयी लगी आग को काबू पाने में काफी समय लगा तब तक घर का दो कमरा गेहू,कपडा ,भूसा सहित अन्य नुकसान से करीब पचासी हजार का भारी नुकसान हुआ मामले की जानकारी तहसील,थाना में देदी गयी है अब दाने दाने को मोहताज बेबा अब अधिकारियो की राह देख रही है, पता नही पुनः खपरैल मकान दाना पानी मिलता है या दर दर की ठोकर मिलता है फोटो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here