पटेरा-कुमारी थाना क्षेत्र के खेत मे मिला नील गाय का शव,पुलिस एवं वन अमले की टीम जांच मे जुटी, ग्रामीण जिला ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
769

पटेरा कुमारी थाना के अंतर्गत वन विभाग की सलैया बीट के घुघरी गांव में एक खेत में नीलम गाय का शव मिलने से सनसनी के हालात निर्मित हो गए हैं सूचना मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचे तथा नील गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई है नील गाय की मौत को लेकर तरह-तरह के मन में प्रश्न आ रहे हैं आशंका जताई जा रही है कि शिकार ने करंट लगाकर तो नील गाय को नहीं मार दिया मंगलवार दोपहर जानकारी लगने पर सलैया बीट के घुघरी गांव में गेहूं के खेत में पड़े नील गाय के शव को देखकर जांच कार्यवाही करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी गणेश दुबे डिप्टी रेंजर अशोक मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे इस बात की जांच की जा रही है कि फसल में मवेशी से बचने के लिए खेत में बाहर तारों में करंट आदि प्रवाहित तो नहीं किया गया था या जहरीला पदार्थ आदि तो नहीं खिलाया गया नील गाय के शव को पीएम हेतु हटा भी दिया गया है जहां पशु चिकित्सालय की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो जाए कि नील गाय की मौत कैसे हुई है

मोहन पटेल, ग्रामीण जिला ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here