पटेरा कुमारी थाना के अंतर्गत वन विभाग की सलैया बीट के घुघरी गांव में एक खेत में नीलम गाय का शव मिलने से सनसनी के हालात निर्मित हो गए हैं सूचना मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचे तथा नील गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई है नील गाय की मौत को लेकर तरह-तरह के मन में प्रश्न आ रहे हैं आशंका जताई जा रही है कि शिकार ने करंट लगाकर तो नील गाय को नहीं मार दिया मंगलवार दोपहर जानकारी लगने पर सलैया बीट के घुघरी गांव में गेहूं के खेत में पड़े नील गाय के शव को देखकर जांच कार्यवाही करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी गणेश दुबे डिप्टी रेंजर अशोक मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे इस बात की जांच की जा रही है कि फसल में मवेशी से बचने के लिए खेत में बाहर तारों में करंट आदि प्रवाहित तो नहीं किया गया था या जहरीला पदार्थ आदि तो नहीं खिलाया गया नील गाय के शव को पीएम हेतु हटा भी दिया गया है जहां पशु चिकित्सालय की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो जाए कि नील गाय की मौत कैसे हुई है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...