किसानों के माथे पर मुसीबत की लकीरें एक बार फिर से हुआ किसान कंगाल,अमानगंज से संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
331

आसमान से आफत बनकर बरसे ओले, फसल तबाह

अमानगंज – बे मौसम बारिश ने किसानों के किये हाल बेहाल एक तरफ देखा जाए तो बेमौसम बारिश में किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है पानी कम ओ रे ज्यादा गिरे हैं जिसके चलते किसानों की फसलें चौपट हो गई जैसे कि चना मसूर बटरी अरहर आदि फसलों में काफी नुकसान हुआ है इससे पहले बरसात के मौसम में किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था जिसकी मार झेल रहे किसान और अभी तक अपने कर्ज से मुक्त नहीं हुए थे की बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर कंगाल किया ऐसे में किसान क्या कर सकता पहले से ही किसान बहुत परेशान था की उनको बरसात की फसल का अभी तक मुआवजा नहीं मिला की चना मसूर जैसी फसलों में ओलों की बारिश से किसानों की फसलें चौपट हुई अब यह देखना है कि शासन किसानो के घाव पर कितना मरहम लगाती है की किसान फिर से दर-दर की ठोकरें खाता फिरेगा आखिर कब तक किसानों को मुसीबतों का सामना झेलना पड़ सकता है

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here