शासकीय उच्चतर मावि काकनवानी में स्नेह सम्मेलन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विधायक ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम काकनवानी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता काकनवानी की सरपंच सब्बू गेंदाल डामोर ने की। वहीं विशेष अतिथि के तौर पर उपसरपंच वर्षा पंचाल भी मौजूद थी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर ने सभी छात्र-छात्राओं से परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर क्षेत्र, जिले के साथ माता-पिता को गौरवान्वित करने की बात कहीं। डामोर ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की सीख दी तो वहीं स्नेह सम्मेलन के समापन अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान विधायक भूरिया ने छात्र परिषद को शपथ दिलाई तो वहीं स्नेह सम्मेलन के सांस्कृति कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। विधायक भूरिया ने स्कूल की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने व शाला परिसर में वॉटर कूलर व पानी की टंकियां लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामोर ने शाला की सभी प्रकार की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। वहीं जनपद पंचायत सदस्य चेनसिंह डामोर ने अपनी कविता पाठ से उपस्थित विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्कूल की वार्षिक प्रगति का वाचन संस्था के प्राचार्य पीएन अहिरवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अध्यापक बीएच चरपोटा ने किया। कार्यक्रम में स्कूली की शिक्षक-शिक्षिका एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।