आवारा पशुओं ने किसानों का जीना किया मुश्किल,गोविंदगढ़ से पंकज यादव की रिपोर्ट

0
406

गोविंदगढ़ ब्यूरो- रीवा जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत शुकुलगवां के शुकुलगवां, कस्तरी,धोवखरी,धोवखरा,जितौंही, एवं नजदीकी गांवों में आवारा पशुओं ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि इस ठंड भरे मौसम में हर किसान अपने खेतों में दिन रात आवारा पशुओं से अपनी फसल ताकते हुए विता रहा है। आवारा पशुओं का आलम यह है कि किसी खेत से किसान अगर नहाने खाने के लिए भी निकल जाए तो वापस आने पर पूरा खेत का खेत चौपट मिलता है शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा एक और तो सरकार का कहना है कि हर पंचायत स्तर पर एक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा मगर कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं है किसान इतने परिश्रम से खेत की जुताई बुवाई एवं कर्ज लेकर खाद बीज की तैयारी कर अपने खून पसीने से फसल को तैयार करता है कभी ओला कभी सूखा कभी बाढ़ की मार को आज तक सहन करने वाला किसान अब आवारा पशुओं से इस कदर तंग हो चुका है कि जीना दूभर है अगर किसान की फसल खेतों में ही नष्ट हो जाएगी तो किसान के साथ पूरा देश भूखों मरने की कगार पर होगा यह एक चिंतनीय विषय है अगर इस पर जल्दी अंकुश नहीं लगाया गया तो पशु क्रूरता को बढ़ावा मिलेगा एवं आपसी सद्भाव की भावना भी विखंडित होगी क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी आंखों के सामने खून पसीने से तैयार की गई फसल को इस तरह से नष्ट होते हुए देख पाने में अपने आप को असहज महसूस करता है सरकार से प्रार्थना है कि जल्द ही जल्द इस समस्या से निजात के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए इससे पहले कि किसानों की फसल चौपट हो और पूरा देश भुखमरी की कगार पर आ जाए। आइए हम सब किसान मिलकर एक नई पहल के सहभागी बने घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर अपनी व्यवस्था एवं परिस्थिति अनुसार एक एक पशुओं को जीवन दान दें उन्हें अपने गौशाला में गोद लें पशुओं को एक आश्रय मिलेगा एवं फसलों को सुरक्षा मिलेगी साथ ही आपको एक पशु को जीवन आश्रय देने के लिए पुण्य का लाभ अर्जित होगा।।

पंकज यादव, ब्यूरो गोविंदगढ़, रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here