दमोह के लखरोनी ग्राम पंचायत मे फहरा दिया उल्टा तिरंगा, दमोह संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
630

दमोह : पथरिया जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम लखरोनी के पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा जब ग्रामीणों को उल्टा दिखाई दिया, तो उन्होंने भवन पर फहराए गए तिरंगे के फोटो वीडियो वायरल कर दिए, और फोटो वीडियो वायरल होने के बाद मचे हड़कंप के बीच तिरंगे को पंचायत के द्वारा आनन-फानन में सीधा कर दिया गया

पथरिया जनपद के अंतर्गत आने वाली लखरोनी मैं 26 जनवरी के अवसर पर फहराया गया तिरंगा सरपंच गोविंद मनोज पटेल एवं सचिव द्रोपती अहिरवार की लापरवाही से उल्टा फहरा दिया गया. दोपहर में कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा तिरंगा उल्टा देखा गया. जिसके बाद फोटो एवं वीडियो वायरल होने पर आनन-फानन में पंचायत के लोगों ने पहुंचकर झंडे को फिर से सीधा किया. ऐसे हालात में यह सवाल लाजिमी हो जाता है कि जनप्रतिनिधि एवं शासकीय मुलाजिमों को भी यह नहीं पता कि तिरंगे में रंग ऊपर कौन सा होता है और नीचे कौन सा. ऐसे में यह बड़ी लापरवाही सामने आती है. ऐसा कृत्य करने वालों पर बड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है. देखना होगा मीडिया में फोटो और वीडियो आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई होती है

मोहन पटेल, संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here