दिनांक 20.01.2020 को कस्बा शाहनगर से एक 14 वर्षीय लड़की को संदेही राघवेंद्र दहायत निवासी पाठा जिला दमोह के द्वारा अपहरण कर भगा ले जाने की रिपोर्ट लड़की के पिता द्वारा थाना शाह नगर में की गई थी. जिस पर राघवेंद्र दहायत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 32 /2020 धारा 363 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना की गई. लड़की एवं आरोपी का कोई पता न चलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा लड़की की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 के नगद पुरस्कार की उद्घोषणा की गई थी. तथा एक टीम का गठन किया गया था. जो श्री मयंक अवस्थी आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना, श्री बीकेएस परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा बी एस परिहार एसडीओपी महोदय पवई के कुशल मार्गदर्शन में तथा साइबर सेल पन्ना के सहयोग से नाबालिक लड़की को हापा जिला जामनगर राजस्थान से आरोपी राघवेंद्र दहायत के कब्जे से बरामद किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी 5 /6 पोक्सो एक्ट बढ़ाई जा कर आरोपी राघवेंद्र दहायत पिता हेमू दहायत उम्र 20 साल निवासी पाठा थाना मडियादो जिला दमोह मध्य प्रदेश को दिनांक 05.02.2020 को गिरफ्तार कर दिनांक 06.02. 2020 को न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गयाहै. उक्त कार्यवाही उप निरी. ए पी सिंह बघेल, स उ.नि. शिवराम नायक, आरक्षक गजेंद्र उमरिया तथा साइबर सेल के नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी तथा धर्मेंद्र सिंह के द्वारा की टीम द्वारा की गई है

