जिले में प्रसासनिक व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर कर्मवीर सर्मा ने अजयगढ़ में वी वी पाण्डेय को कमान दी है।अजयगढ़ की प्रसासनिक व्यवस्था एस डी एम, एस के गुप्ता,नहीं सभाल पाने से कलेक्टर कर्मवीर सर्मा ने उनका स्थानांतरण शाहनगर कर दिया।
विगत दिनों मकर संक्रांति, बसंतपंचमी आदि मेलों के दौरान जिले के समस्त एस डी एम,व तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने अपने अनुभाग में कानून व्यवस्था सभालने कलेक्टर द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई थी।बताया जाता है।अजयगढ़ मकरसंक्रांति मेला में हुई अव्यवस्था एवं असमाजिक तत्त्वों द्वारा मेला घूमने आये लोगो के साथ मारपीट की और बसंत पंचमी के दूसरे दिन अजयगढ़ तहसील के ग्राम फर्सवाह में प्रतिवर्ष लगने वाले दंगल में मारपीट, भगदड़, और गोली, लाठी चलने के बाद भी प्रसासन द्वारा अनदेखा किये जाने से छेत्र में असुरक्षा का माहौल दिखाई दे रहा था, और अतिक्रमण भी चारों तरफ हो रहा था जिसमे उनकी भूमिका संदिग्ध रही है अब देखना ये है की पाण्डेय जी कितनी प्रसासनिक कसावट कर पाते है



