मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरी में स्वच्छ भारत मिशन समेत पंचायती राज की समस्त योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जनपद पंचायत मऊगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराया था।उक्त शिकायतों की जांच एवं निराकरण को मद्देनजर रखते हुए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस०के० मिश्रा ने अपने दल के साथ ग्राम पंचायत गौरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत निवासी उमेश दुबे का स्वच्छ भारत मिशन मद से शौचालय निर्माण की राशि धांधली बाजी के तहत आहरित कर ली गई परंतु उक्त राशि का लाभ शौचालय निर्माण कराने के बाद भी हितग्राही उमेश दुबे को नहीं प्राप्त हुआ।वहीं यही घटना इंद्रमणि दुबे,पुष्पेंद्र पटेल, दीपक पटेल,शकुंतला दुबे,रमाकांत दुबे, शिरोमणि लोनिया, वीरभान कोरी इस तरह से ग्राम पंचायत गौरी में दर्जनों मामले सामने आए हैं गौरतलब है ग्राम पंचायत गौरी अंतर्गत पंच परमेश्वर निधि से सड़क निर्माण के साथ ही मनरेगा कार्यों में भी व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। उक्त तमाम मुद्दों को लेकर ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि यदि ग्राम पंचायत के घोटालों की जांच निष्पक्ष तौर पर नहीं की जाती है तो हमें मजबूर होकर ग्राम पंचायत में तालाबंदी करनी पड़ेगी एवं आगामी दिनों जनपद पंचायत प्रांगण में धरने पर भी आमद होंगे।
इनका कहना है कि-
ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्र भ्रमण किया गया है उक्त प्रकरणों की शीघ्र ही जांच की जावेगी।
एस०के०मिश्रा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज










































