टीकमगढ़ सांसद बीरेंद्र कुमार होंगे 17 लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर
भारत सरकार मे मंत्रीरह चुके है बीरेंद्र कुमार
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र की सरकार मे मध्यप्रदेश से चार मंत्री बनाये जाने के साथ-साथ पिछली सरकार मे केंद्रीय मंत्री का कुशल दाईत्व र्निवहन कर चुके टीकमगढ़ सांसद श्री बीरेंद्र कुमार को 17 वी लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा । यद्दपि यह पद औपचारिक होता है, परन्तु भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुन्देलखण्ड का मान बढ़ा कर सबका साथ..सबका विकास के नारे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उद्घृत कर जन मानस मे अपना विश्वास मजबूत किया है। सांसद श्री बीरेंद्र कुमार जी को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने की खबर से टीकमगढ़, छतरपुर सहित बुन्देलखण्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं मे उत्साह का माहौल है।