देवतालाब – गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के समय पावन तीर्थ स्थल देवतालाब में मानस कोकिला सुश्री अन्नपूर्णा जी के द्वारा पांच दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता डॉ एसएस तिवारी के आयोजकत्व मैं होने जा रही है उक्त संबंध में आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने बाबत श्री राम कथा आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक विगत दिवस देवतालाब में संपन्न हुई जिस में लिए गए निर्णय के अनुसार 20 फरवरी को 12:00 बजे दिन से श्री राम कथा की भव्य कलश यात्रा आयोजित की जावेगी जिसे हाथी घोड़े आदि सवारियों से भव्य बनाया जाएगा इस संबंध में श्री राम कथा के आयोजक डॉ एस.एस. तिवारी ने कहा कि कथा के आयोजन का उद्देश्य केवल देवतालाब क्षेत्र के आम जनमानस को कथा श्रवण कर जीवन के पुण्य लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना एवं मानव सेवा है इसके अतिरिक्त देवतालाब में श्री राम कथा के आयोजन का कोई और मकसद नहीं है श्री तिवारी ने कहा कि यह सब देवतालाब के भोलेनाथ और भगवान श्री राम जी की कृपा है कि सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग एवं अपार स्नेह से यह विशाल भव्य आयोजन विगत कई वर्षों से तालाब में होता रहा है और जब तक ईश्वर की कृपा होगी यह आयोजन प्रतिवर्ष निरंतर होता रहेगा बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ जनों में देवेंद्र प्रताप मिश्रा (घोरहा महाराज) भैया लाल तिवारी बैराठपुर, श्याम बिहारी मिश्रा,तेज प्रताप तिवारी, अशोक सोनी ,ओम प्रकाश मिश्रा,संतोष मिश्रा,कुंजबिहारी तिवारी,जयप्रकाश तिवारी,डॉक्टर के के त्रिपाठी भगवान दास देवा भारती,पत्रकार एस.के.कुसमाकर,डा.शिव कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने आयोजन को भव्य बनाने एवं श्री राम कथा सुनने के लिए आमंत्रण देने का संकल्प लेते हुए अपनी अपनी बात रखी । बैठक का संचालन अधिवक्ता बालेन्द्र तिवारी ने किया एवं भगवान दास देवा भारती ने आभार व्यक्त किया । विदित हो कि स्थान शिव मंदिर के पास 20 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सायं 5 बजे तक होगा । इस अवसर पर श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्यों ने समस्त जनमानस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्री राम कथा श्रवण अमृत का लाभ प्राप्त करने की अपील की है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...