दबंगो के कब्जे मे जगत के पालन हार,पढ़िये विशेष रिपोर्ट संवाद न्यूज पर पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी द्वारा

0
271

राम जानकी मंदिर, पड़ेरी अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु सौंप ज्ञापन

दबंगों के कब्जे मे है प्रचीन दिव्य मंदिर

राम जानकी मंदिर पडेरी महंत गोपाल दास जी महाराज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अतिक्रमण की होड में लोगों की आस्था का केंद्र धार्मिक स्थलों को भी बिलुप्त करने में लग गए अतिक्रमण कारी
गुनौरक्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाया जाएगा (तहसीलदार गुनौर)
गुनौर:-विदित हो कि विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय गुनौर जो आज नगर पंचायत का दर्जा लिये हुए हैं
बावजूद आज भी यहां बुनियादी समस्याओं का जखीरा साबित होता है यहां पर सभी बुनियादी समस्याएं पानी पीने की समस्या हो को स्वच्छता की बात हो या फिर अतिक्रमण कारियो की होड हो तमाम समस्याओं से ग्रसित गुनौर प्रशासनिक अमलीजामा की शख्सियत की अति आवश्यकता है
गुनौर में सबसे बड़ी समस्या के रूप में अतिक्रमणकारियों द्वारा बेखौफ होकर धड़ल्ले से कहीं पर भी किसी भी समय अतिक्रमण करने की होड़ मची हुई है यह सिलसिला काफी पहले से चलाआ रहा है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और आज स्थिति यह बन गई है कि मुख्यालय गुनौर में अतिक्रमण का ग्राफ 75 पर सेंट जबकि मुख्य गुनौर केवल 25 परसेंट की आराजी में है आज स्थिति यह बन गई कि जब अतिक्रमणकारियों के लिए अतिक्रमण करने को जगह नहीं बची तो उन्होंने धार्मिक स्थलों पर भी अतिक्रमण करने से नहीं चूक रहे गौरतलब हो कि राम जानकी मंदिर पड़ेरी मैं भी अतिक्रमणकारियों द्वारा भी बेखौफ होकर अतिक्रमण किया जा रहा है अभी हाल में राम जानकी मंदिर परेरी की धार्मिक स्थलों की जमीन पर ग्राम के ही एक वीरेंद्र उर्फ बन्नो लोधी पिता रामलाल लोधी ने जबरन एक डब्बा रखकर अतिक्रमण कर रखा है जिसे महंत जी के रोकने के बाद भी यह डब्बा नहीं हटाया जा रहा जिससे धार्मिक आस्था की धार्मिकता को बाध्य किया जा रहा है राम जानकी मंदिर पड़ेरी महंत गोपालदास जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विगत दिवस तहसीलदार गुनौर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ कर अतिक्रमण मुक्त कर धार्मिक स्थल के वजूद और संकट को बचाने की गुजारिश की जिस पर तहसीलदार गुनौर ने अतिशीघ्र गुनौर परीक्षेत के संपूर्ण धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन दिया
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से ग्रामीण जनों में महंत गोपाल दास जी राम जानकी मंदिर पड़ेरी बृजेंद्र कुमार खमपरिया एडवोकेट राजेंद्र कुमार चौबे ब्रजेश प्रताप सिंह महेंद्र प्रताप सिंह वेद प्रकाश तिवारी संदीप विश्वकर्मा रमाकांत शास्त्री जी अमन गुप्ता साहित् ग्रामीण जनों ने ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here