खेल प्रतिभाओं को बांटे पुरस्कार
छतरपुर। शहर के शीलिंग पब्लिक स्कूल में आर्ट एवं क्राफ्ट विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव एवं डीसीसीए के जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान विज्ञान एवं आट्र्स के वर्किंग एवं नॉनवर्किंग मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसकी अतिथियों ने सराहना की।
इस दौरान बच्चों ने हाइड्रोलिक लिट, पीरियोडिक टेबिल, किडनी का वर्किग मॉडल, ड्रोन का वर्किंग मॉडल, वाटर साइकिल, इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, इलेक्ट्रिक का मॉडल, रिमोट कंट्रोल कार, मिनी टेसला कॉयल, वैक्यूम क्लीनर, गैस लाइटर इत्यादि अनेक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ आर्ट एवं क्राफ्ट एवं आउट ऑफ बेस्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पार्लियामेंट हाउस, इण्डिया गेट, स्मार्टसिटी, ग्रीन एवं क्लीन सिटी, बुंदेली बखरी मॉडल, वायु प्रदूषण रहित सिटी, डिस्पोसिबल चम्मच से गुलदस्ते, वेष्ट पेपर से झूल प्रमुख थे। इस दौरान अरिन अग्रवाल ने एक वेबसाइट बनाकर उसका प्रदर्शन किया जो कि ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित थी।
कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती यादव ने बच्चों के बनाये मॉडलों की बहुत प्रसंशा की, उनके साथ उनके पुत्र देवेन्द्र यादव भी इस मौके पर उपस्थित रहे एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। विनय चौरसिया ने भी सभी मॉडलों का निरीक्षण भली भांति किया एवं काफ ी सराहना की। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश भी दिया। विद्यालय के एमडी संजीव नगरिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं उनके सहयोगी शिक्षकों को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सम्पूर्ण प्रदर्शनी में प्रकृति संरक्षण एवं स्वच्छता मिशन पर आधारित थी।