दमोह जिले की कुम्हारी और मगरोन पुलिस ने जरूरत मंदो की सहायता मे उठाया बड़ा कदम,दमोह से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिर्पोट

0
302

इंसान पर संकट है इंसानियत पर नहीं यह सार्थक नारा इस समय कुम्हारी पुलिस और मगरोन पुलिस साबित करके दिखला रही है ।जहां दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस लॉक डाउन का पालन करने की अपील जनता से कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है। वही जरूरतमंदों का आसरा और ठिकाना बन चुकी है। जहां मगरोन पुलिस द्वारा स्वयं की निधि से जरूरतमंदों के यहां गेहूं ,चावल और स्वच्छ रहने के लिए बार बार हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया। वही कुम्हारी पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर खाना, फल ,फ्रूट ,पानी और निशुल्क फेस मास्क का वितरण किया गया। बता दें कि इस समय लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए लगातार पैदल सफर तय कर रहे हैं ,इसी क्रम में कुम्हारी चेक पोस्ट पर लोग ,पहुंचे थे जो भूखे प्यासे थे। थाना प्रभारी श्याम बैन द्वारा उन लोगों को तत्काल खाना उपलब्ध कराया गया व रास्ते के लिए पानी और सुरक्षा के लिहाज से बचाव हेतु निशुल्क फेस मास्क वितरण किए गए।

विक्की ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here