लॉक डाउन के दौरान मृतकों एवं आम गरीबो को शीघ्र मुआवजा राहत राशि उपलब्ध कराएं सरकार – ओबीसी दिनेश सिंह

0
157

रीवा (संवाद न्यूज-रीवा)
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है , इससे निपटने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है लॉक डाउन के चलते गरीब एवं देहाती मजदूरों को रोज़ी के साथ रोटी का संकट बढ़ गया है व कई लोगों की जान भी चली गई हैं । जिसको लेकर रीवा के युवा समाज सेवी ओबीसी दिनेश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि
पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर दहशत व्याप्त है यह महामारी अभी तेजी से बढ़ रही है साथ ही बिना किसी तैयारी के हुई लॉक डाउन के दौरान भूख दुर्घटनाओं से जिनकी मृत्यु हुई तथा अचानक सभी काम बंद होने से बिना किसी साधन के अपने घरों को निकल पड़े और पैदल चलते-चलते मौत के गाल में समा गए, प्रदेश के उन सभी को 10-10 लाख रुपये राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए, साथ ही प्रदेश के ग्रामों में निवासरत ग्रामीण गरीबों को अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत पैकेज उलब्ध नही हुआ है जिससे उनके सामने गंभीर संकट आ गया है जिस पर जल्द से जल्द निर्देशित कर आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए। और इस महामारी के दौरान प्रदेश के जो चिकित्सक,नर्से, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी व अन्य जो जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनको जरूरी इकुपमेंट उपलब्ध कराया जाय जिससे कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए मदद हो सकें।

कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here