रीवा (संवाद न्यूज-रीवा)
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है , इससे निपटने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है लॉक डाउन के चलते गरीब एवं देहाती मजदूरों को रोज़ी के साथ रोटी का संकट बढ़ गया है व कई लोगों की जान भी चली गई हैं । जिसको लेकर रीवा के युवा समाज सेवी ओबीसी दिनेश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि
पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर दहशत व्याप्त है यह महामारी अभी तेजी से बढ़ रही है साथ ही बिना किसी तैयारी के हुई लॉक डाउन के दौरान भूख दुर्घटनाओं से जिनकी मृत्यु हुई तथा अचानक सभी काम बंद होने से बिना किसी साधन के अपने घरों को निकल पड़े और पैदल चलते-चलते मौत के गाल में समा गए, प्रदेश के उन सभी को 10-10 लाख रुपये राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए, साथ ही प्रदेश के ग्रामों में निवासरत ग्रामीण गरीबों को अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत पैकेज उलब्ध नही हुआ है जिससे उनके सामने गंभीर संकट आ गया है जिस पर जल्द से जल्द निर्देशित कर आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए। और इस महामारी के दौरान प्रदेश के जो चिकित्सक,नर्से, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी व अन्य जो जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनको जरूरी इकुपमेंट उपलब्ध कराया जाय जिससे कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए मदद हो सकें।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...