आप सभी ने कष्ट झेल का ही भारत को बचाया है,अपने देश को बचाया है, मैं जानता हूं आपको कितनी दिक्कतें आई किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर परिवार से दूर है,लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे,मैं आप सब को आदर पूर्वक नमन करता हूं,हमारे संविधान में वी द पीपल ऑफ इंडिया की शक्ति जो कही गई है यही है वह बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि हम सभी की एकता है, हर चुनौती को अपनी संकल्प शक्ति और परिश्रम के बलबूते पर पार करने की निरंतर प्रेरणा देता है, मैं सभी देश वासियों की तरफ से बाबा साहब को नमन करता हूं,यह देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों का भी समय,वैसे भी भारत उत्सव से भरा रहता है,जिस तरह देश के लोग लॉक डाउन का संयम से पालन कर रहे हैं,घरों में रहकर त्योहार सादगी पूर्वक मना रहे,यह सारी बातें बहुत ही प्रेरक है और प्रशंसनीय, आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी की जैसी स्थिति है उससे हम सभी भलीभांति परिचित हैं,अन्य देशों के मुताबिक भारत ने यहां पर संक्रमण रोकने के प्रयास किए आप सहभागी और साक्षी रहे, बाकी देशों की तुलना में हमारा देश अभी भी बहुत सुरक्षित है,भारत ने समय पर तेज फेस लेना लिए होते तो बहुत दिक्कत, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है, भारत वासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं चीन में संसाधनों के बीच भारत इस मार्ग पर चला है उस मार्ग की चर्चा आज दुनिया भर में होना बहुत स्वाभाविक है इन सब प्रयासों के बीच को रोना जिस तरह फैल रहा है उसने दुनिया भर में हेल्थ एक्सपर्ट और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है,भारत में भी कोरोना के खिलाफ अब आगे कैसे बढ़े हम विजय कैसे पाएं,सरकारों और आम जनता की तरफ से यह बात आई कि कोरोना से सुरक्षित रहना है तो लोग डाउन को बढ़ाया जा रहा है,अब 3 मई भारत में लॉक डाउन बढ़ाया गया, हम सभी जिस तरह से अभी तक लॉक डाउन का पालन करते आए हैं,उसी तरह से हमें अब 3 मई तक लॉक डाउन का पालन करना है, नए क्षेत्र में कोरोना का फैलने नही देना ही देना है,अब हर राज्य,हर जिले हर ग्राम स्तर तक 1 सप्ताह बहुत कड़ाई से पालन होगा, 20 अप्रैल के बाद जो जिला ज्यादा सुरक्षित होगा वहां पर कुछ छूट दी जाएंगी,ना खुद को लापरवाही करनी है ना किसी को करने देना, कल सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी, कोरोना से किसी की मृत्यु होती है तो वह चिंता की बात है,गरीब का विशेष ख्याल उनके जीवन में आए मुश्किल को कम करना है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सरकार ने उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास किया,अब नई गाइडलाइन बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है,इस समय रवि फसल की कटाई का काम भी जारी,केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रहे किसानों को कम से कम दिक्कत देश में दवा से लेकर राशन तक पर्याप्त भंडार है सप्लाई चैन की बाधाएं लगातार दूर की जा रही है हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर के पास तेजी से आगे बढ़ रहे,पहले एक लेब थी अब 230 लैब टेस्टिंग का काम कर रही हैं।
सप्तपदी विजय सूत्र का पालन करें
1-अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें,विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी कोई बीमारी हुई हो,उनकी हमे एक्स्ट्रा केयर करनी है।
2-लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में फेस कवर और घर मे बने मास्क का उपयोग करे।
3-अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका हम पालन करें,गर्म पानी है काढा का निरंतर सेवन करें।
4-सभी तरह की जानकारी के लिएआरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें दूसरों को भी प्रेरित करें।
5-जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें,मदद करें उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
6-आप अपने व्यवसाय और उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें,किसी को नौकरी से ना निकाले।
7-देश के कोरोना वायरस रोकथाम में लगे योद्धाओं को जैसे डॉक्टर,नर्स सफाई कर्मी,पुलिसकर्मी ऐसे सभी लोगों का हम सम्मान करें आदर पूर्वक उनका गौरव बढ़ाये।