कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कोरोना के सफाई योद्धाओं का बढ़ाया हौसला स्वच्छता सभ्य समाज की जननी है – कमिश्नर डॉ. भार्गव

संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुमार की रिर्पोट

0
86

रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर एवं नगर पालिक निगम रीवा के प्रशासक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज नगर निगम रीवा के सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया। शहर के सफाई गोदाम में कोरोना के सफाई योद्धाओं का ताली बजाकर सम्मान किया गया तथा अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की गई।
इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि स्वच्छता सभ्य समाज की जननी है। स्वच्छता पवित्रता को सृजित करती है। पवित्रता से सकारात्मक चिंतन का मार्ग प्रशस्त होता है जिससे स्वस्थ वातावरण एवं स्वस्थ समाज के साथ स्वस्थ मानसिकता का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि रीवा शहर के कोरोना सफाई योद्धाओं की टीम भावना एवं अपने कार्य के प्रति समर्पण के कारण ही शहर में स्वच्छता है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति का न मिलना कोरोना योद्धाओं के धैर्य, संकल्प, साहस और अनुशासन से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव रखें क्योंकि यही हमारे वास्तविक योद्धा हैं जो विषम परिस्थितियों में भी जोखिम भरे वातावरण में अपना कार्य पूरी निष्ठा व समर्पण से कर रहे हैं। सफाई योद्धा नगर एवं शहर की गंदगी को दूर कर समाज को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने एवं इसकी श्रंखला को तोड़ने में कोरोना योद्धाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा सहित उपायुक्त एपी शुक्ला व एसके पाण्डेय तथा नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई योद्धाओं का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।

कमलेश कुमार, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here