देश भर में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये अजयगढ़ नगर में लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने वाले नगरवाशियो को किराना,सब्जी,दूध जैसी रोजाना प्रयोग की जाने वाली जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी के रूप में पूर्ति के लिये व्यापारियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से आज अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे होम डिलीवरी में कम से कम 100 रुपये की सामग्री का आर्डर देना होगा।जिसमें दुकानदार अधिकतम 10 रुपये डिलेवरी चार्ज ले सकता है
इन सामग्रियों में दूध की सप्लाई के कल्लू पटेल व मनीराम साहू को निर्धारित किया गया है।
जबकि किराना के समान के लिये राजकुमार गुप्ता, निशांत गुप्ता, जगदीश चौरसिया व अकरम खान को निर्धारित किया गया है
घर मे सब्जी भेजने के लिये रोहित पटेल, मन्नू लाल अहिरवार, हन्नू कुशवाहा, सोम रैकवार, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, शैलू रैकवार, बाबू कुशवाहा, भूरे कुशवाहा, मोहम्मद इस्लाम को निर्धारित किया गया है।
फल बिक्रेताओं में कमलेश कुशवाहा, प्रकाश गुप्ता व अखिलेश कुशवाहा को निर्धारित किया गया।
ये सभी व्यापारी नगरीय क्षेत्र में सामान की होम डिलीवरी सेक्टर ए है। उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी बी बी पांडे, तहसीलदार धीरज गौतम, मुख्य नगर परिसद अधिकारी के के तिवारी व ब्रजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।