विश्व महामारी कोरोना के चपेट से देश व प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है लोग लॉक डाउन का पालन कर अपना व देश की सुरक्षा करने में डटे हुए हैं सिंगरौली जिले में एक भी कोरोना पीड़ित ना मिलने जिले में राहत की सांस ली है ऐसे आपदा में एक दूसरे को सहयोग करके ही आगे बढ़ा जा सकता है लॉक डाउन के कारण पूरी तरह व्यापार में लगे लोग चाहे फुटकर विक्रेता , थोक विक्रेताओं, मध्यमवर्गीय उद्योग,कुटीर उधोग,सब्जी बाले, ठेले वाले ,ऑटो, हेयर सैलून, अन्य छोटे कारखानों के श्रमिकों की हालत बद से बदतर हो रही है ऐसे में परिजनों के सामने प्राइवेट स्कूल देना भी एक बड़ी समस्या है लोगों के पास रोजगार ना होने के कारण आमदनी पूरी तरह शून्य हो गई है ऐसे में सिंगरौली जिले के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व संचालकों से अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव)कांग्रेस कमेटी ने अपील जारी करते हुए कहा कि स्कूल की 3 महीनों की फीस मानवीय दृष्टि से माफ करने की कृपा करें क्योंकि लोगों के सामने आर्थिक संकट है और ऐसे में स्वयं का जीवन यापन करना भी एक मुश्किल कार्य बनता जा रहा है ऐसे में श्री द्विवेदी ने प्राइवेट स्कूल संचालक व कलेक्टर सिंगरौली से 3 महीने की फीस माफ कर अभिवावकों को एक बड़ा सहयोग होगा एवम मानव सेवा से बड़ी कोई कार्य नही होता, ऐसे विषम परिस्थिति में स्कूल की फीस माफ कराने में कलेक्टर सिंगरौली द्वारा स्थापित कंपनियों जैसे एनसीएल, एनटीपीसी, रिलायंस, एसआर ,हिंडालको ,जयप्रकाश पावर,पॉवर ग्रिड एवं अन्य कंपनियों से सामाजिक दायित्व के तहत मदद लेकर स्कूल के बच्चों की फीस 3 महीनों की माफ कराने में अपना सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...