100 टन होल पैक डंपर कोयला अनलोड करते समय पलटा,मामला एनसीएल गोरबी ब्लाक बी का,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
664

सिंगरौली – एनसीएल के ब्लॉक बी गोरबी परियोजना मे कोयला लोड 100 टन होल पैक डंपर अन लोड करते समय पलट गया। जिसमें चालक को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला फेस से प्रथम पाली सुबह 6:00 बजे कोयला लोड कर चालक पुनीराम डंपर क्रमांक 11 19 को लेकर कोल यार्ड मे अनलोड करने जा रहा था लेकिन ओवरमैन के दिशा निर्देश पर वह सीएचपी के समीप खाली करने चला गया । कोयला लोड डंपर को अनलोड करने के लिए बैक करते समय अचानक डंपर सीएचपी हापड के रिसीविंग पीट में जा गिरा जिससे चालक पुनी राम को हल्की चोट आई है।घटना की जानकारी लगते ही ब्लाक बी परियोजना क्षेत्र के अधिकारियो में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर अधिकारी तत्काल पहुंचकर घायल चालक को इलाज हेतु चिकित्सालय भेज उपचार कराया गया। वही एनसीएल के उच्च प्रबंधन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिया है। सूत्रों की मानें तो पीट सुपरवाइजर द्वारा सीएचपी के समीप कोल यार्ड में बट नहीं बनवाया गया था जिससे डंपर चालक को कोई संकेत नहीं मिला जिससे सीएचपी हापड़ में डंपर के पिछले चक्के जा घुसे । फिलहाल उच्च प्रबंधक ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

गोबिन्द राज ,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here