कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी उधल सिंह द्वारा लगातार दिए जा रहे पूरक पोषण की जा रही मोनिटरिंग,पन्ना संवाद न्यूज नगर ब्यूरो सचिन खरे की रिर्पोट

0
115

पन्ना,ककरहटी :- जिला सशक्तिकरण अधिकारी सु श्री ज्योति पांड़े एंव पन्ना ग्रामीण में पदस्थ परियोजना अधिकारी एकीकृत वाल विकास श्री अशोक विश्व कर्मा एवं सेक्टर सुपरवाईजर करूणा अवस्थी सहित जांच दल ककरहटी पहुचा वार्ड़ नं 11 में एवं 12 एवं 15 मे निरीक्षण कर संवधित आगनवाड़ी कार्यकर्ताऔ से सत्तू वितरण एवं टी एच आर वितरण के सवंध मे जानकारी जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए वताया की सत्तू को विधिवत घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है। साथ ही देखने मे आया है कि समूह द्वारा विधिवत कोविड 19 को देखते हुए आगवाडी केद्र बंद है। जिस्से स्वा सहायता समूह द्वारा दिया गया सत्तू विधिवत डोर टू डोर जाकर वितरण किया जा रहा है। वही जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी ग्रामीण पन्ना श्री अशोक विश्व कर्मा ने जान करी देते हुए बताया की हमारी टीम इस महामारी मे भी लगातार सेवा दे रही है। सुपर वाईजर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाडी कार्यकर्ताऔ को निर्देशित कर रही है और निरीक्षण भी किया जा रहा है।
आज हमारे द्वारा ककरहटी मे कार्य कर रहे स्वा सहायता समूह द्वारा दिए जा रहे सत्तू ना बाटने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको लेकर आज हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया और हित ग्राही से भी बात की गई है जिसमे सामने आया है की समूह द्वारा पर्याप्त मात्रा मे सत्तू का वितरण करना पाया गया है। हां एक वार्ड़ मे जरूर सामने आया है कि कुछ सत्तू कम भुजा हुआ था और वाकी वार्ड़ो जगह क्वालिटी अच्छी पाई गई है और हम समूह के अधयक्ष और सचिव को निर्देशित कर रहे आगामी समय मे क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जावे ।

अशोक विश्वकर्मा परियोजना अधिकारी एकीकृत वाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण

मेरे द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। और क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है।और हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए सतत् घर घर जाकर स्वा सहायता समूह द्वारा दिए गये सत्तू का वितरण कार्य कर रहे है हां आज बरिष्ट अधिकारीयो के साथ निरीक्षण पाया गया जिसमे एक हित ग्राही द्वारा दिखाया गया सत्तू भुजा हुआ कम था वाकी जगह सब ठीक पाया गया है।

करूणा अवस्थी,सुपर वाईजर महिला वालविकास पन्ना ग्रामीण जिला पन्ना
वही वार्ड नं 13 की हितग्राही की मां सुमन पाल से बात की तो जानकारी देते हुए बताया की हमारे इधर माया प्रजापति कार्यकर्ता और सहायका आती है और सत्तू देती है।
सुमन पाल हितग्राही की मां

वही आदिवासी बच्चों से जानकारी ली उनके द्वारा भी बताया की माया दीदी आती है। सत्तू देती है।

सचिन खरे,शिटी ब्यूरो संवाद न्यूज पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here