आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे रखी बारह एकड़ की फसल जलकर हुई खाक, शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
1337

महामारी, आर्थिक तंगी के दौर मे प्राकृतिक आपदा से किसानों की हालत हो रही गम्भीर

शाहनगर जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सुडौर के किसान संन्तकुमार राय पिता जगोला राय उम्र 50 वर्ष निवासी सुडौर की महगवां धाट एवं सुडौर गांव के सीमा रेखा पर स्थित जमीन मे बोई फसल दस से बारह एकड़ भूमि मे बोई हुई गेंहू की फसल काटने के उपरांत खेत मे बने खलिहान मे रखी हुई गेंहू की फसल गहाॅई थ्रेसिग कार्य के लिए रखी हुई थी तभी अचानक दिनांक 18/4/2020 को रात्रि आॅठ बजे के लगभग तेज अंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी के साथ आकाशीय बिजली तड़की तभी अचानक एक-एक खेत मे स्थित बबूल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे रखी गेंहू की फसल जल कर हुई खाक, पटवारी हल्का विमल यादव पटवारी ने बताया कि किसान संन्तकुमार राय आपनी जमीन दस से बारह एकड़ के साथ अन्य लोगो की जमीन ठेके मे लेकर खेतीबाड़ी का कार्य किया था सभी फसल गेहूं की कटाई उपरांत गहाॅई के लिए खेत मे बने खलिहान मे थ्रेसिग (गहाॅई )कार्य के लिए रखी हुई फसल मे अचानक रात्रि मे अकाशीय बिजली गिरने से खेत मे रखी गेंहू की फसल जल कर हुई खाक..दिनांक 19/4/2020 को मौका स्थल पर राजस्व आमला पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार कर आर बी सी परिपत्र छेः चार के अन्तर्गत प्रकरण तैयार कर शासन से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की कार्यवाही की गईं वही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त किसान की दो सौ कुंटल से अधिक गेहूं की फसल जल कर नष्ट होना बताया जा रहा है । वही कृषक संतकुमार राय का परिवार आकाशीय बिजली गिरने के वज्रपात से पूरा परिवार रो रोकर बुरा हाल है

पं.संजय त्रिपाठी, ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here