कोरोना आपदा में बेटों ने छोड़ा बुजुर्ग मां का साथ, “नर सेवा ही नारायण सेवा” के कोरोना योद्धाओं ने दिया सहारा, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
265

अजयगढ़ (मार्मिक) -कोरोना ने एक और जहां आपदा में एक दूसरे से जोड़ दिया ।वहीं कुछ स्वार्थी रिश्तों ने माँ को अपने हाल पर छोड़ दिया ..!

ऐसा ही किस्सा कुछ अजयगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 11 में देखने को मिला जहां अनवरत रूप से नर सेवा ही “नारायण” सेवा के रूप में कार्यरत टीम जब वृद्ध महिला के पास पहुंची तब यह देखकर
स्तब्ध हो गई , जहाँ लोग चंद पल गुजरना दुश्वार हो वहाँ एक माता
जीवन यापन को मजबूर है , लैटने के लिए टूटी सी चारपाई और सीमांत जगह में विछी चारपाई, और उस जगह में खाट खड़ी हो जाए ऐसा सम्भव नही,
अभागे बेटों ने घर द्वार बेंचकर माँ को अलग कर दिया ।
बेसहारा माँ संकीर्ण सी जगह में अब दो वक्त की रोटी की मार से जूझती रहती है।
और यह सब उस वक्त नजर आया जब कोरोना आपदा में निरंतर तत्परता के साथ भोजन उपलब्धता के कार्य मे लगें भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष
अमित गुप्ता एवं अजयपाल नगरी के “युवा लाल” जिसने
अपनी आँखों से यह सब चित्रण कर सहयोग के रूप में
वृद्ध मां को राशन सामग्री को प्रेषित किया। जब माँ को अपनेपन का जरा अहसास हुआ, तो वृद्ध माँ ने अपनी इच्छाओं को जाहिर किया । माँ ने कहा इस कोठरी में मच्छर बहुत है, इससे बचाव हो तो मदद कर देना रात भर नींद नही आती । टीम ने प्रयास फिर किया मच्छर दानी की व्यवस्था के साथ बिजली व्यवस्था करने का भी प्रयास किया । अपने आस पास ऐसे कितने लोग है पता नही और जिनका पता चले उनका सहयोग करने से बड़ी कोई और बात नही…
ऐसे समय में आपदा कार्यो में जिन व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता निभाई है वह निश्चित तौर पर युग खण्ड काल तक वंदनीय एवं याद किए जाएंगे ।
आप सभी को पुनः धन्यवाद… ऐसे कार्यो में सत्यता के साथ सहयोग प्रवत्ति सदैव बनी रहे ।

तस्वीर देखने का भी “नजरिया” है..
आपकी नजर क्या देखे पता नही
पर हमारा मकसद सिर्फ “सहयोग” का है..
समर्पित शब्द
अजयगढ़ टीम को ह्रदय से नमस्कार

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here