सिंगरौली – कोरोना महामारी के कारण देश व प्रदेश में लगातार समस्या बढ़ती जा रही है लाक डाउन के बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन कोरोना की लड़ाई में भारत देश का हर भारतीय नागरिक युद्ध लड़ रहा है एवम अपनी सहभागिता निभा रहा है मगर मध्यमवर्गीय व गरीब व्यक्ति को जीवन चलाने के लिए प्रतिदिन कैश पैसों की आवश्यकता होती है ऐसे में गरीब व राशन धारी व्यक्ति कैश व राशन के लिये बैंकों एवं शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान के सामने घंटो लाइन लगाकर धूप में खड़े रहना पड़ता है ऐसे में बैंकों व पीडीयस की दुकान के सामने लाइन में घंटों खड़े रहने वाले गरीब व्यक्ति के लिए टेंट व शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था एवं मास्क-,सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए उक्त बाते अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कही है, श्री द्विवेदी ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर मांग की है कि जनधन योजना के तहत ₹500 प्रति व्यक्ति खाते में भेजे गए हैं जिसे लेने के लिए कई किलोमीटर दूर से घंटों पैदल चलकर बैढन आते है और उसे कैश पैसे निकालने में सुबह से शाम हो जाती है साथ ही राशन की शा. दुकानों में भी गरीबों की भारी संख्या राशन लेने के लिए देखी जा रही है ऐसे में गरीबों को राहत देने हेतु बैंकों व पीडीएस की दुकान के सामने टेंट ,शुद्ध पीने का पानी ,मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था अगर की जाती है तो निश्चित रूप से गरीबों का भला होगा और कोरोना की लड़ाई में लडने में मजबूती मिलेगी
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...