बैंकों एवं पीडीएस की दुकानों के सामने टेंट, पीने का शुद्ध पानी एवं मास्क- सेनीटाइजर की व्यवस्था हो- अमित द्विवेदी,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
207

सिंगरौली – कोरोना महामारी के कारण देश व प्रदेश में लगातार समस्या बढ़ती जा रही है लाक डाउन के बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन कोरोना की लड़ाई में भारत देश का हर भारतीय नागरिक युद्ध लड़ रहा है एवम अपनी सहभागिता निभा रहा है मगर मध्यमवर्गीय व गरीब व्यक्ति को जीवन चलाने के लिए प्रतिदिन कैश पैसों की आवश्यकता होती है ऐसे में गरीब व राशन धारी व्यक्ति कैश व राशन के लिये बैंकों एवं शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान के सामने घंटो लाइन लगाकर धूप में खड़े रहना पड़ता है ऐसे में बैंकों व पीडीयस की दुकान के सामने लाइन में घंटों खड़े रहने वाले गरीब व्यक्ति के लिए टेंट व शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था एवं मास्क-,सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए उक्त बाते अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कही है, श्री द्विवेदी ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर मांग की है कि जनधन योजना के तहत ₹500 प्रति व्यक्ति खाते में भेजे गए हैं जिसे लेने के लिए कई किलोमीटर दूर से घंटों पैदल चलकर बैढन आते है और उसे कैश पैसे निकालने में सुबह से शाम हो जाती है साथ ही राशन की शा. दुकानों में भी गरीबों की भारी संख्या राशन लेने के लिए देखी जा रही है ऐसे में गरीबों को राहत देने हेतु बैंकों व पीडीएस की दुकान के सामने टेंट ,शुद्ध पीने का पानी ,मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था अगर की जाती है तो निश्चित रूप से गरीबों का भला होगा और कोरोना की लड़ाई में लडने में मजबूती मिलेगी

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here