बनावर – जबेरा थानां क्षेत्र के गांव मे 6 वर्षीय मासूम से निर्दयता से दुष्कृत्य करते हुए मासूम की दोनों आंख फोड़ने व शरीर पर अनेको चोटें एक हाँथ फेक्चर करके मरणासन्न अवस्था मे एक खंडहर मकान मैं छोड़कर भागे आरोपी को पकड़ने के लिए 8 घण्टे की मेहनत के बाद सफलता अर्जित की मासूम के साथ दुष्कर्म घटना को लेकर जहाँ दमोह एसपी हेमंत सिंह ने सुबह से ग्राम मैं पुलिस वल के साथ डेरा डाल लिया था वही दोपहर के बाद सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पहुंचकर जब तक आरोपी नही पकड़ा घटना स्थल पर डटे रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम से लापता मासूम की सूचना 23 अप्रैल की रात्रि एक बजे हंड्रेड डायल को प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा मासूम की खोजखबर की गई लेकिन सफलता नही मिली और गुरुवार की सुबह 8 बजे मासूम के घर से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर मोहन सिंह के खंडहर मकान के पीछे सार मैं मरणासन्न अवस्था मे मासूम के मिलते ही 108 से जबेरा सीएचसी मैं उपचार के लिए भेजा गया था जहां से जबलपुर रेफर किया गया मासूम की मां की रिपोट पर अपराध क्रमांक 0/20 धारा 363,366,376 क खा 307 ता हि, पास्को एक्ट का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था एफ एल एल टीम को घटना स्थान आने के बाद बारिष्ठ अधिकारिययो व कंट्रोल रूम को सूचना दी गई!
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आईजी सागर अनिल शर्मा,एसपी हेमंत सिंह की उपस्तिथी मैं विसेष जांच दल गठित किया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुए सागर आईजी आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था जबेरा पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करके आरोपी की तलाश के लिए सस्पेक्ट 40 लोगो से पूँछतांक्ष की गई और मुखबिरों को अलर्ट किया गया ओर कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को 8 घण्टे मैं गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गई वंसीपुर निवासी सचिन पिता दिनेश सेन को पकड़कर अभिरक्षा मैं कड़ाई से घटना के सम्वन्ध मैं पूँछतांक्ष की गई तो मासूम के साथ घटित घटना को आरोपी ने घटित करना स्वीकार किया! और आरोपी को 8 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने मे जबेरा थानां टीम व जांच दल अहम योगदान रहा जिनको उदघोषित इनाम देने की बात बारिष्ठ पुलिस अधिकारिययो के द्वारा की गई है ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...