108 एम्बुलेन्स जननी एक्सप्रेस के वाहन चालक ने गर्भवती महिलाओं से लिए रुपये,शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं संजय त्रिपाठी की रिर्पोट

0
1076
मामले का पूरा सच देखे हमारे यूट्यूब चैनल sanvad news पर

शाहनगर जनपद क्षेत्र अकंठ भ्रष्टाचार मे डूबा हुआ है इसका जीता जागता उदाहरण शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी 108 एम्बुलेन्स वाहन जो जननी को लेने ले जाने के लिए वाहन लगाई गई है लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसे आपनी कमाई का जरिया बनाया है इसकी बानगी आज देखने को मिली जहाँ 108 एम्बुलेन्स जननी एक्सप्रेस के वाहन चालक पर गर्भवती महिलाओं को घर छोड़ने के एवज में रुपए मांगने का आरोप महिलाओं ने लगाया है ग्राम टिकरिया गर्भवती महिला लक्ष्मी बाई पति बॉबी चौधरी एवं अभिलाषा बाई पति कालू चौधरी की स्वास्थ्य जांच के लिए शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर गई हुई थी जांच के उपरान्त उनको घर तक ले जाया जना था तभी जननी एक्सप्रेस वाहन चालक ने बहाना बनाया की 108 एम्बुलेन्स को दूसरी जगह जाना है यदि आप लोग यदि दो सौ रूपये देने को तैयार हो तो हम आपको आपके धर टिकरिया छोड़ने को तैयार है नही तो हमें दूसरे जगह जाना है मजबूर गर्भवती महिलाओं लक्ष्मी बाई एवं अभिलाषा ने मजबूर होकर जननी 108 एम्बुलेन्स वाहन के चालक रिश्वतखोर को रूपये देने को तैयार हुई एम्बुलेन्स वाहन चालक द्वारा गृह ग्राम टिकरिया छोडने पर एम्बुलेन्स वाहन के चालक ने उनसे दो सौ रूपये की मांग की जो हम महिलायें ने दो सौ रूपये दिया इसके बाद टिकरिया पहुंचने पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ से इसकी शिकायत की तो मेडिकल ऑफिसर डाक्टर लोधी ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसकी शिकायत 108 मे करे इसी बात बीच के दौरान पत्रकार बंधुओं को जानकारी लगी तो पत्रकार बंधुओं के पहुचने पर मीडिया की दखल के बाद 108 एम्बुलेन्स वाहन जननी एक्सप्रेस के चालक ने हम लोगों से लिए दो सौ रूपये पैसे वापस लौटाये इसके पूर्व भी जननी एक्सप्रेस वाहन मे कई धटना धट चुकी है गत वर्ष 2019 दिसम्बर माह मे वाहन चालक ने चाकू दिखा कर रेप करने का प्रयास किया गया था जिसका आपराध प्रकरण शाहनगर पुलिस थाने में पंजीबद्ध है जिसका मामला पवई न्यायालय मे चल रहा है शाहनगर मे जननी एक्सप्रेस वाहन मे महिलाओं की सुरक्षा भगवान् भरोसे है बड़े मजे की ये बात है कि इस जननी वाहन mp 35 ba 0964 का वाहन चालक अनुबंधित ड्राइवर बड़े मजे से पैसे उगाही का कार्य कर रहा है और अन्य किसी बाहरी व्यक्ति से गाड़ी चलवा रहा है जो की शासन के निर्देशो का उल्लंघन है जिससे महिलाओं की सुरक्षा मे गम्भीर खतरा बना हुआ है क्या जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन 108 एम्बुलेन्स जाननी वाहन के कर्ता धर्ता जवाबदार अधिकारी कर्मचारी कोई बड़ी वारदात धटना होने का इन्तजार कर रहे तभी इनकी कुम्भकर्णी नीद टूटेगी शाहनगर क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन गतिविधियों मे अविलंम्ब विराम लगना चाहिए है

पं.संजय त्रिपाठी, ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here