30 मार्च से निरंतर कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन हटा के युवाओं द्वारा हटा शहर के साथ-साथ दो दर्जन से अधिक गांव को सैनिटाइज करने के साथ-साथ साउंड एवं माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव साफ-सफाई एवं लाक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है। इनका यह सैनिटाइजेशन करने का सेवा संकल्प के कार्य को आगे बढ़ाते हुए ,आज पटेरा को सैनिटाइज किया गया। जिसमें पुलिस थाना परिसर, कोरनटीन सेंटरों, मुख्य सड़कें ,मुख्य गलियों, चौराहा, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर, नया बाजार हाट परिसर,जनपद पंचायत कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों को सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया गया। चौधरी डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। श्यामसुंदर पटेल बडडे (राजाबंदी) ने बुंदेली गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया। कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन हटा के सदस्य राज बहादुर पटेल श्याम सुंदर पटेल कन्हैया लाल पटेल उदयभान पटेल नंदकिशोर पटेल चौधरी आदित्य, रोहित लहरिया हितेद्र कुर्मी राहुल पटेल जितेंद्र पटेल बृजेश पटेल एवं कुलदीप पटेल द्वारा निरंतर 26 दिनों से क्षेत्र की सेवा के संकल्प के साथ स्वयं के व्यय से सेवा में लगे हुए हैं, इनका जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है और इनके कार्य की सराहना की जा रही है l
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...