कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन हटा के युवाओं द्वारा पटेरा के सरकारी संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों को किया गया सेनेटाइज,दमोह से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिर्पोट

0
207

30 मार्च से निरंतर कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन हटा के युवाओं द्वारा हटा शहर के साथ-साथ दो दर्जन से अधिक गांव को सैनिटाइज करने के साथ-साथ साउंड एवं माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव साफ-सफाई एवं लाक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है। इनका यह सैनिटाइजेशन करने का सेवा संकल्प के कार्य को आगे बढ़ाते हुए ,आज पटेरा को सैनिटाइज किया गया। जिसमें पुलिस थाना परिसर, कोरनटीन सेंटरों, मुख्य सड़कें ,मुख्य गलियों, चौराहा, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर, नया बाजार हाट परिसर,जनपद पंचायत कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों को सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया गया। चौधरी डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। श्यामसुंदर पटेल बडडे (राजाबंदी) ने बुंदेली गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया। कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन हटा के सदस्य राज बहादुर पटेल श्याम सुंदर पटेल कन्हैया लाल पटेल उदयभान पटेल नंदकिशोर पटेल चौधरी आदित्य, रोहित लहरिया हितेद्र कुर्मी राहुल पटेल जितेंद्र पटेल बृजेश पटेल एवं कुलदीप पटेल द्वारा निरंतर 26 दिनों से क्षेत्र की सेवा के संकल्प के साथ स्वयं के व्यय से सेवा में लगे हुए हैं, इनका जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है और इनके कार्य की सराहना की जा रही है l

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here