छतरपुर गहोई वैश्य समाज एवं गहोई महिला मंडल ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, मास्क, सेनेटाइजर का किया वितरण, छतरपुर से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिर्पोट

0
424

छतरपुर- गहोई वैश्य समाज एवं गहोई महिला मंडल के द्वारा गल्लामंडी स्थित माँ अन्नपूर्णा मंदिर में किया गया मास्क, सैनिटाइज एवं प्रसाद वितरण, गरीब एवं असहाय लोगों को पहले वितरित किए मास्क, फिर सैनिटाइज से हाथ धुलाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फिर कराया प्रसाद वितरण।

कोविड-19 योद्धा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर छतरपुर एसडीएम, तहसीलदार, सिटी कोतवाली टीआई सहित पत्रकारों को माला एवं साल पहनाकर किया सम्मानित।

गहोई वैश्य समाज एवं गहोई महिला मंडल के द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर में किया गया मास्क, सैनिटाइज, प्रसाद वितरण, जिसमें गरीब असहाय लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छोले की सब्जी व चावल का प्रसाद लगाकर किया गया वितरण, जिसमें उपस्थित रहे मुख्य रुप से गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया, महासचिव राजेंद्र खरया, प्रकाश कठल, विनोद सराबगी, बालकृष्ण पंसारी, राजेश रूसिया। गहोई महिला मंडल के द्वारा स्वयं मास्क बनाकर वितरित किए, जिसे अध्यक्ष राधिका पंसारी, सचिव संध्या डेंगरे, कोषाध्यक्ष रश्मि खरया, स्वाति कुचया, रश्मि रुसिया, दीपा खरया, नीता खरया, डोली पंसारी, शोभना चऊदा ने मास्क घर पर बनाकर वितरित किए तो वही प्रसाद वितरण में सहयोग किया। रश्मि खरया, अर्चना वृजपुरिया, विनोदिनी रावत, मंजू टिकरया, रचना छिरोलिया आदि वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

तो वहीं गहोई वैश्य समाज के द्वारा कोविड-19 के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन के रूप में एसडीएम प्रियांशी भवर, तहसीलदार, कोतवाली टीआई जीतेंद्र वर्मा, और साथ में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे मनोज सोनी, विनोद मिश्रा, लखन राजपूत, अनूप तिवारी, पिंटू सिंह को साल एवं माला पहनाकर उन्हें किया सम्मानित और पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कार्य करने पर प्रशंसा की और उन्हें भी मास्क और प्रसाद वितरण किया।।

अनुपम गुप्ता, डिप्टी हेड संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here