सिंगरौली – कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पुरे देश को लाकँ डाउन किया गया। ऐसी परिस्थिति में लोग जहां अपने अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं वही लॉक डाउन के दौरान पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार कवरेज कर जनता का दुख दर्द एवं समस्याओं को शासन प्रशासन की तक पहुंचाने एवं शासन प्रशासन की बात प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में पत्रकारों को मनोबल बढ़ाने एवं उत्साहवर्धन करने के लिए भाजपा मंडल सिंगरौली के अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग बंटी एवं उनकी टीम द्वारा मोरवा के पत्रकारों को शाल एवं नारियल प्रदान कर म्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग बंटी, एवं मोरवा क्षेत्र के व्यापारी एवं समाजसेवी मनीष अग्रवाल गप्पू, आनंद अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, सुशील अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, चीकू अग्रवाल कला कुंज, राकेश बंसल द्वारा इस संकट की घड़ी में पत्रकारों के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग बंटी ने कहां की बताया कि पूरे देश में कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पुरे देश को लाकँ डाउन किया गया है। जिसके वजह से सभी कार्य बंद होने से कई लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं उनके लिए शासन प्रशासन के तरफ से व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मोरवा क्षेत्र के व्यापारियों में द्वारा सहयोग प्रदान कर गरीब असहाय भूखे लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था मनीष अग्रवाल रंगोली स्वीट के द्वारा किया गया है । जहां पर प्रतिदिन करीब 500 लोगों का भोजन बनवा कर गरीबों केबी एवं असहाय लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है । क्षेत्र जिसकी क्षेत्र के लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है जो काबिले तारीफ है ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...