रीवा 01 मई 2020. कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जरूरी मेडिकल सामग्री का सांसद एवं विधायक निधि से क्रय किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बसंत कुर्रे ने रीवा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं सभी विधायकों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु संसाधनों की उपलब्धता के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, एन-95 मास्क, टेबलेट हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन, एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सेनेटाइजर, डिस्पोजेबल थ्री लेयर मास्क, नान टच थर्मामीटर जैसी चिकित्सा सामग्रियों के लिए अनुमानित एक करोड़ रूपये की राशि सांसद एवं विधायक निधि से क्रय की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि गत 20 अप्रैल 2020 को आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में उपरोक्त निर्णय लिया गया था।
सांसद एवं विधायक निधि से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल सामग्री क्रय की जायेगी,कलेक्टर बसंत कुर्रे ने सांसद व विधायकों से किया अनुरोध
संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट