भारी भरकम बिजली के बिल के रूप में सरकार ने दिया जनता को लाक डाउन का उपहार नागरिकों में भारी रोष,झाबुआ से माणकलाल जैन की स्पेशल रिपोर्ट

0
155

झाबुआ: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के आलोक तांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के बाद लगातार प्रदेश के आम नागरिकों को शोषित एवं प्रताड़ित करने कार्य कर रही है उक्त आरोप संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी उपरांत आम जनता की हालत बिगड़ी हुई है आर्थिक चिंता की फिक्र किए बगैर सरकार द्वारा विद्युत कंपनियों के माध्यम से भारी भरकम विद्युत बिलों को देख जनता में भारी रोष उत्पन्न हो चुका है प्रदेश सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय भारी भरकम बिजली बिल थमा कर उन्हें प्रताड़ित किया गया है
साबिर फिटवेल ने कहा प्रदेश की जनता जनार्दन शिवराज सरकार से आस लगाए बैठी थी कि उन्हें ला क डाउन के दौरान बिजली पानी व अन्य प्रकार की दी जाने वाली राहत सामग्री सरकारी सेवाओं में मिलेगी लेकिन जनता की उम्मीद पर कुठाराघात करते हुए जनविरोधी शिवराज सरकार ने अप्रैल माह में ही एम एस एस के माध्यम से भारी-भरकम बिल थमा दिए
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में नया सवेरा नाम से चलने वाली योजना को फिर से संबल योजना देते हुए संबल योजना की री लांचिंग की इसके माध्यम से जनता को गुमराह करके यह जताने की कोशिश की गई कि उनकी सरकार कमलनाथ की सरकार से अधिक राहत देगी माह अप्रैल में ही संबल योजना में दर्ज नागरिकों को भी 500 से लगाकर 2000 तक के बिल नागरिकों को ऐसी विकट परिस्थिति में थमा दिए गए
इसके विपरीत ही काग्रेस शासित कमलनाथ सरकार ने प्रति यूनिट के हिसाब से 100 200 के बिल नागरिकों को देकर राहत प्रदान कीशिवराज सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने डेढ़ माह में ही घरों में बगैर कामकाज के बे ठे नागरिकों को अतिरिक्त बोझ में डाल दिया सरकार को उक्त निर्णय बदलना चाहिए अन्यथा कांग्रेस को विरोध करने पर बाध्य होना पड़ेगा

माणकलाल जैन, ब्यूरो झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here