जहाँ पूरा देश कोरोना नामक महामारी के संकट जूझ रहा है तो वहीं प्रवासी मजदूर अपने घर को जाने के लिए निकल पड़े हैं , इन प्रवासी मजदूरो के पास समस्याओं का पहाड़ हैं कुछ के पास पैसे नही हैं तो कुछ कई दिनों से भूखे प्यासे अपनी मंजिल की तरफ लगातार पैदल ही चलते जा रहे हैं…इनकी समस्याओं को कम करने के लिए आँचल नाम का एक किन्नर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के झिरिया टोल प्लाजा के पास मानवता की मिसाल पेश कर रहा हैं और वो लगातार इन प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रहा हैं ..ऐसा करते हुए देख कर गढ़ बाजार के समाजसेवी भी इस किन्नर का सहयोग करने के लिए सामने आए हैं और खाने पीने के सामान का सहयोग करने के साथ कैश में पैसे का भी सहयोग कर रहे हैं…गढ़ बाजार के समाजसेवी नरेश गुप्ता , महेंद्र गुप्ता , जीतेन्द्र गुप्ता , शंकरलाल पांडेय जैसे कई लोग 5 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल आटा, तेल, आलू , दोना पत्तल के साथ जरूरत की सारी सामग्रियों के साथ 2000 रु कैश भी दिए हैं ..ऐसा करने पर किन्नर ने इन समाजसेवियों का धन्यवाद किया और आगे कहा कि जब तक प्रवासी मजदूर यहाँ से निकलते रहेंगे तब तक हम सभी को भरपेट भोजन करवाते रहेंगे…।।


