लवकुशनगर मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
(अनुपम गुप्ता द्वारा ) यी लव कुश नगर में बात्सल्य ग्राम बृन्दावन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली भोपाल से आए अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों का निशुल्क चेकउप एवं दवाइयों का वितरण किया। माँ ऋतंभरा जी ने विभिन्न समाज सेवियों का सम्मान किया। जिसमें समाज सेवी योगाचार्य सुधीर शर्मा को पर्यटन एवं पर्यावरण क्षेत्र के लिए देश विदेशों में किये गए कार्यो के लिए विशेष सम्मान बात्सल्य मूर्ति परम पूजा दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी के कर कमलों द्वारा दिया गया। सम्मान की श्रृंखला में डॉक्टर शिव पूजन, अवस्थी श्री उमाशंकर पाण्डेय, एवं वीरेंद्र शर्राफ को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। योगाचार्य शर्मा जी के विशेष आमंत्रण पर दीदी माँ ने त्रिलोखर धाम के दर्शन किये एवं प्रेमदास बाबा जी से त्रिलोखर धाम की भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की तत्पश्चात वृन्दावन के लिए प्रस्थान किया।