अमानगंज (पन्ना) -जहां पूरे भारत देश में कोरोना जैसी महामारी के दौरान दुनिया भर के लोग परेशान हैं यैसे मे बिजली विभाग के कर्मचारी दिखा रहे तीखे तेवर मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्य शिवराज सिंह चौहान ने चौबीस घंटे लाइट देने का वादा तो बड़ी जोर शोर से किया था लेकिन आए दिन ऐसा बिल्कुल देखने को नहीं मिल रहा है अब ऐसे में सवाल यही उठता है की जो व्यक्ति बिल देता है वह भी अंधकार में है बिजली विभाग के कर्मचारियों की आए दिन बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है देखने में तो पिपरवाह गांव में बीसो ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं लेकिन सब देखने के लिए बस रखे हैं जब बिजली बिभाग के कर्मचारियों से पूछा गया कि हमारे गांव में लाइट क्यों नहीं है तो उन्होंने बताया कि आपके गांव बिल जमा नहीं है लेकिन ग्रामीणों को कई महीनों तक बिल के दर्शन नहीं होते तो उनको क्या पता चले कि हमारा कितना बिल है जो बिजली विभाग के कर्मचारी बिल देने आते हैं वह स्टैंड में ही बिल रख कर के चले जाते हैं और किसी को भी इस चीज की जानकारी बहुत कम मिल पाती है बस यही बहाना लेकर के बिजली विभाग के कर्मचारी लाइट काट जाते हैं
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...