लगभग 3 माह गुजर जाने के बाद चारदीवारी में कैद एवं ताले बंदी के बीच बैठे भगवान आज पूरे देश की तरह खजुराहो के मतंगेश्वर सहित अन्य देवालयों में भी भक्तों ने बहुत सारी बंदिशों के बीच देवदर्शनकर सुखद अनुभूति प्राप्त की।
खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर(लगभग 1000 बर्ष पूर्व बने) एवं श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो में भक्तों ने आज सुबह से ही मंदिर में पहुँचकर दर्शन लाभ प्राप्त किए। इस दौरान श्रद्धालुओं को आयुषबैन के सामने खड़े होकर जाँच करवाकर(सिर्फ एक दिन के लिये), मंदिर के अंदर मास्क पहनकर तथा व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी के साथ बगैर कोई फूल, माला व प्रसाद चढ़ाएं एवं भगवान को बगैर स्पर्श किए, घंटा- झालर को छुए बिना जलार्पण के वगैर दूर से ही सीढ़ियों के नीचे से दर्शन लाभ प्राप्त किए गए। इस हेतु मंदिरों में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी में सीसीटीवी कैमरा सहित उपस्थित सुरक्षाकर्मियों के दिशा निर्देशों पर लोग मंदिरों में पहुँचे और दर्शन लाभ किए।
खजुराहो के श्रीदिगंबर जैन अतिशयक्षेत्र में प्रवेश के पूर्व, पूर्ण स्वदेशी शुद्ध देसी आयुर्वेदिक पद्धति से निर्मित सैनिटाइजर से हाथ पैर अच्छी तरह से साफ करके ही मंदिर परिसर में 34 जिनालय के एक-एक मंदिर में अधिकतम 4 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया, पूजन करने वाले सभी स्वधर्मी सिर्फ किसी एक ही मंदिर में अभिषेक शांति धारा पूजन आदि कर पाए, गंधोदक लेने की व्यवस्था चम्मच से रही, पूजन के लिए दिव्य सामग्री की व्यवस्था मंदिर के द्वारा नहीं थी तथा एक बेदी में एक ही परिवार के सदस्य व अधिकतम 4 व्यक्तियों ने पूजन पाठ किया, एवं सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मुख पर मास्क भी धारण करके दर्शन किये। उक्त नियमों का संचालन नियमत जारी रहेगा, उक्त आशय की जानकारी जैन मंदिर के सदस्य राकेश जैन के द्वारा प्रदान की गई।
आज से इन सभी मंदिरों में दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालु प्रातः कालीन सुबह 5:30 बजे से सायं कालीन 7 बजे तक दर्शन शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए ही कर पायेंगे।।
Home स्पेशल रिर्पोट धार्मिक/आध्यात्मिक/सांस्कृतिक और पर्यटन नगरी खजुराहो में बंदिशों के बीच भक्तों ने किए...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...