अजयगढ़ , जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयागांव में तेज रफ्तार ट्रक लहरा कर आ रहा था रोड किनारे खड़े रिटायर शिक्षक जानकी प्रशाद मिश्रा निवासी नयागांव को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे शिक्षक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है, एवं गांव में शोक की लहर व्याप्त है। सूचना पाते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व धरमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई,
ओर ट्रक का पीछा किया जिसको विश्रामगंज में जा कर पकड़ा । पुलिस ट्रक के पास पहुंचने से पहले ट्रक चालक ओर किलिंजर फरार हो गया फिलहाल ट्रक नंबर up 96 टी 2083 को अजयगढ़ थाने की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है
थाना प्रभारी सुखेन्द्र सिंह परिहार ने बताया की एसपी साहब की मीटिंग से आ रहा था तभी जानकारी प्राप्त हुई तत्काल ट्रक का पीछा कर विश्रामगंज में पकड़ लिया परन्तु चालक ओर किलिंजर फरार हो गए जिस पर धारा 279 304ए 184 के तहत कार्यवाही की जा रही है

