शेरकोट हुसैन अहमद अंसारी ने बीजेपी सरकार की तानाशाही पर उठाएं सवाल,बिजनौर से संंवाद न्यूज ब्यूरो एम.शाकिर की रिपोर्ट

0
270

धामपुर (बिजनौर)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद अंसारी ने सरकार की तानाशाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आज अपनी मनमानी कर रही है। अगर सरकार के खिलाफ कोई कांग्रेसी आवाज उठा है तो उसके ऊपर योगी सरकार मुकदमा दर्ज करा देती है। हुसैन अंसारी ने कहां ये तानाशाही हम कांग्रेस वाले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहींं करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में हुसैन अहमद अंसारी ने कहा यदि हमें हाईकमान की ओर से अगर सड़कों पर उतरने का आदेश होता है, तो हम सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज कराएंगे। चाहे योगी सरकार कितनी भी तानाशाही दिखाएं या पुलिस को पीछे लगाएं फिर कांग्रेस का कार्यकर्ता तुम्हारे बस से बाहर हो जाएंगे। आज दिन-ब-दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता के लोगों को सिर्फ सरकार गिराने और विधायक खरीदने की पड़ी है। आजादी से लेकर आज तक इतिहास रहा डीजल का दाम पेट्रोल से नीचे रहता है, लेकिन भाजपा ने अपने शासनकाल में डीजल के दाम को पेट्रोल से महंगा कर दिया। बीजेपी सरकार गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले बिजली का बिल कितने का आता था। आज लॉकडाउन की स्थिति में बिजली का बिल तीन गुना ज्यादा होकर आ रहा है। जबकि आज लोग कोरोना से कम भूख से ज्यादा मर रहे हैं। बेरोजगारी से लोगों के घरों में फाके निकल रहे हैं। ऐसे में लोग बिजली का बिल कैसे जमा करें दुगनी कीमत वाला। वहीं सज्जाद सिद्दीकी ने कहा कि योगी सरकार तानाशाही बंद करो। गरीबों की मदद करो और जिन लोगों पर जबरदस्ती मुकदमा लिखवाए जा रहे हैं, उनको फौरन रद कराया जाए। इस अवसर पर हुसैन अहमद अंसारी के साथ नसीम अंसारी, अरमान सैफी, सज्जाद सिद्दीकी, सैफ उर्फ बाबा, अली हसन कस्सार प्रधान, इरशाद सैफी, सहावेज़ सैफी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एम.शाकिर, ब्यूरो संवाद न्यूज बिजनौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here