धामपुर (बिजनौर)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद अंसारी ने सरकार की तानाशाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आज अपनी मनमानी कर रही है। अगर सरकार के खिलाफ कोई कांग्रेसी आवाज उठा है तो उसके ऊपर योगी सरकार मुकदमा दर्ज करा देती है। हुसैन अंसारी ने कहां ये तानाशाही हम कांग्रेस वाले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहींं करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में हुसैन अहमद अंसारी ने कहा यदि हमें हाईकमान की ओर से अगर सड़कों पर उतरने का आदेश होता है, तो हम सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज कराएंगे। चाहे योगी सरकार कितनी भी तानाशाही दिखाएं या पुलिस को पीछे लगाएं फिर कांग्रेस का कार्यकर्ता तुम्हारे बस से बाहर हो जाएंगे। आज दिन-ब-दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता के लोगों को सिर्फ सरकार गिराने और विधायक खरीदने की पड़ी है। आजादी से लेकर आज तक इतिहास रहा डीजल का दाम पेट्रोल से नीचे रहता है, लेकिन भाजपा ने अपने शासनकाल में डीजल के दाम को पेट्रोल से महंगा कर दिया। बीजेपी सरकार गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले बिजली का बिल कितने का आता था। आज लॉकडाउन की स्थिति में बिजली का बिल तीन गुना ज्यादा होकर आ रहा है। जबकि आज लोग कोरोना से कम भूख से ज्यादा मर रहे हैं। बेरोजगारी से लोगों के घरों में फाके निकल रहे हैं। ऐसे में लोग बिजली का बिल कैसे जमा करें दुगनी कीमत वाला। वहीं सज्जाद सिद्दीकी ने कहा कि योगी सरकार तानाशाही बंद करो। गरीबों की मदद करो और जिन लोगों पर जबरदस्ती मुकदमा लिखवाए जा रहे हैं, उनको फौरन रद कराया जाए। इस अवसर पर हुसैन अहमद अंसारी के साथ नसीम अंसारी, अरमान सैफी, सज्जाद सिद्दीकी, सैफ उर्फ बाबा, अली हसन कस्सार प्रधान, इरशाद सैफी, सहावेज़ सैफी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...