प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब मे कर्मचारी रजिस्टर हुआ चोरी
हस्ताक्षरों के फर्जीवाड़ा उजागर होने के डर से हुई घटना, लौर थाने मे मामला दर्ज
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
(देवतालाब-नि०प्र०) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब नित नये कारनामों के कारण हमेशा आमजन मानस के सामने चर्चित रहता है परन्तु विभागीय अधिकारियों को सुर्खियों से जांच के नाम पर मोटी रकम वशूलने का सुनहरा अवसर मिल जाता है लिहाजा उक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति मे आज तक किसी प्रकार का सुधार सम्भव नही हो सका है | ताजा घटना क्रम के अनुसार विगत दिनों 24 जून 2019 को स्थानीय पत्रकारों की टीम जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब पहुंची तो परिणाम वही ढाक के तीन पात वाली कहानी ही चरितार्थ रही,अस्पताल में फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन,ड्रेसर व एक एन.एम.ही मौजूद रहे जब की यहां पदस्थ देवतालाब मेडिकल आफीसर डा० समीक्षा मिश्रा एवं आयुष चिकित्सक डा०अर्पिता सिंह सदैंव की भांति अनुपस्थिति रहीं परन्तु गौरतलब बात यह है की निरन्तर अस्पताल मे न दिखाई देने वाले डाक्टरों के हस्ताक्षर कर्मचारी उपस्थित रजिस्टर मे विधिवत रूप से नियमित मिलते हैं,और तो और विगत 15 जून को फेसबुक से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर समीक्षा मिश्रा दिल्ली मे किसी फिल्म का लुफ्त उठा रहीं थी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब में अपने दाइत्व का र्निवहन भी कर रहीं थी और जब इस बात की भनक लगी की कर्मचारी उपस्थित पंजी एवं फेसबुक के साक्ष्य मीडिया कर्मियों के पास सुरक्षित है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी ही गायब हो गई | दिनांक 01 जुलाई 2019 को मरीजों के द्वारा बुलाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल परिसर मे पता चला कि यहां का कर्मचारी उपस्थित रजिस्टर चोरी हो गया है जिसकी प्राथमीकी भी पुलिस थाना लौर में दर्ज करा कर सभी अनियमितताओं से मुक्ति पा ली गई है | लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को अपनी जेबें भरने का एक और सुनहरा अवसर मिल गया है क्योंकि देवतालाब क्षेत्र की जनता भली भांति जानती है कि उपरोक्त डाक्टरों की नियुक्ति ही यहाँ इसलिए की गई है जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकें |