आज दिनांक 06 जुलाई दिन सोमवार को विहिप बजरंगदल जिला लवकुशनगर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी CMO महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें माता बम्बरबेनी मार्ग पर टीनसेड का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाए ,धार्मिक स्थलों में लाइट की व्यवस्था की जाए,विवेकानंद पार्क का सौन्दरिकरण एवं पार्क के पास ही एक शौचालय निर्मित किया जाए ताकि संचालित दुकानदार एवं पार्क में आने जाने वाले मंदिर के पास गंदगी न फैलाएं,हलउवा तलाव के पास पहाड़ का पानी जो यहां वहा वहता है उस पानी को तालाब तक लाया जाए ताकि जल स्रोत बना रहे,नगर में जो गौशाला बनाई गई थी वो शीघ्र प्रारंभ की जाए अतः इन विन्दुओं के माध्यम से नगर पालिका अधिकारी महोदया जी से निवेदन किया गया और आगाह भी किया गया की अगर उचित कार्यवाही नही की गई तो विहिप बजरंगदल उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।ज्ञापन को प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष पाटकर जी के मार्गदर्शन पर दिया गया जिसमें मुख्य रूप से बीरेंद्र खरे जिला सहसंयोजक,राजीत शर्मा जिला मिलन प्रमुख, ,मनीष तिवारी जी,प्रखंड संयोजक अंकित मिश्रा जी .राहुल विंदुआ,अमित गुप्ता,,शिवांक द्विवेदी, अभिषेक सोनी,ओम चौरसिया, नितिन गुप्ता ,,अंशु सोनी .नीशू सोनी.शिवम सिंह .राहुल सिंह .रोहित शर्मा . अनिल तिवारी जी एवं अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...