थांदला (झाबुआ) लॉकडाउन से अनलाक शुरू होने तक ग्रीन झोन मे रहने वाले थादला मे अचानक पिछले 5 दिन से 3 मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जो बढ़कर 5 लगभग हो गई थी जीसमे से जांच के बाद 1 रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस बावद प्रशासन के एस डी एम जे एस बघेल पुलिस एस डी ओ पी मनोहर गवली बी एम ओ कमलेश परशते नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर सी एम ओ अशोक चोहान थाना प्रभारी व्यापारी संघ के अनिल भंसाली कपडा संघ के नितिन नागर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पत्रकार कुंदन अरोरा मोंटू उपाध्याय पार्षद समर्थ उपाध्याय विपीन नागर पिंटु छिपानी अजय सेठिया राजू धानक सर्व समाज व व्यवसायी शामिल हुऐ जिसमे हास्पिटल मे जीनका इलाज करवाने वाले ही आऐगे फालतू भीड न करेगे पुर्व मे नगर की सभी सिमाऐ सील कर दी थी अब बहार से आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन पुरानी मंडी मे अपना वाहन रखकर जो जरूरी काम से कम से कम व्यक्ति आऐ नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने शौसल डिस्टेंसटींग व मास्क पहनकर आने का कहा इस बावद राजू धानक ने बजार मे समझाईस देकर भीड कम की जा सकती है समर्थ उपाध्याय ने कहा कि गुजरात दाहोद जाने वाले जरूरी इलाज करवाने वाले हास्पिटल के बी एम ओ कमलेश परशते से चिट्ठी लेकर जाऐ ताकि अगर कोई कोरोना आने-जाने वाले का पता लगने मे आसानी होगी क्योंकि गुजरात से इधर कोरोना महामारी आने-जाने वाले से ज्यादा फेल रही है ऐसा बबताया इसी तरह व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली ने भी बहार से वाहनो के आने-जाने पर नगर से बहार रोकने का कहा जीस पर एस डी ओ पी मनोहर गवली ने मंडी बताया पुरानी मंडी मे वाहनो का रखने हेतु स्थान होगा व्यापारी संघ ने आगामी रक्षाबंधन पर रविवार रहने से व्यापार बंद रहेगा जीस बावद एस डी एम जे एस बघेल व पुलिस एस डी ओ पी मनोहर गवली का कहना था यह निर्णय जीला आपदा प्रबंधन समिति व ग्रह मंत्रालय की गाईड लाईन हे रविवार बंद रखने की आप जीलाधीश प्रबल सिपाहा से मिंटीग कब हे पुछकर जानकारी ले ओर अपनी समस्या वहा जनप्रतिनिधि के माध्यम से उठाऐ इसी तरह अजय सेठिया ने भी कहा की यहा नशे के कारोबार ज्यादा चल रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हे आगे कंटेनमेट झोन मे क्षैत्र को तार से रास्ता रोककर कोरोना संक्रमित लोगो का ईलाज जारी है बावजूद क्षैत्र के लोग बहार इधर-उधर घुम रहे है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...