
रीवा — जिस तरह फर्जी वोटर रीवा नगरीय निकाय मे निकल रहे हैं उससे लगता है कि इसमें पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक एवं सरकार के दबाव के कारण ही साजिशन ही ऐसा हुआ है फर्जी वोटरों की वजह से लोकतंत्र की हत्या हो रही हैं चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम करता हैं उन्होंने कहा कि हमें हराने मे चुनाव आयोग प्रशासन फर्जी वोटर जिम्मेदार रहे हैं 2009 में मुझे – 01 वोट से हराया गया है इसी तरह 2014 मे वंदना कनौजिया बहुत ही कम वोट से हारी है निश्चित ही इन सबके पीछे फर्जी वोटर बीएलओ चुनाव आयोग प्रशासन का हाथ है जो फर्जी वोटर जुडवाकर हराने का घटिया खेल खेलते हैं.. जिसमे भी हिम्मत है तो इमानदारी से चुनाव लड़ कर हमे हराये.. तभी तो हम कहते हैं लोग हमे हराने के लिए प्रयास नहीं साजिश रचते हैं दो दल मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लडते हैं..निश्चित ही हम जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मे शिकायत कर रहे हैं ऐसे फर्जी वोगस वोटरो को हमारे वार्ड 26 एवं रीवा शहर के फर्जी वोटरो के नाम काटे जाये और उनके खिलाफ जो ऐसा फर्जी नाम जुडवाते है जिनका जुडा है उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए ।



