कोरोना के खौफ के वावजूद न्यू कलेक्ट्रेट परिसर मे शासन के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां,पन्ना से संवाद न्यूज सिटी ब्यूरो सचिन खरे की रिपोर्ट

0
230

पन्ना।न्यू कलेक्ट्रेट भवन में जहां पर जिला के मुखिया बैठते हैं। एक तरफ तो कोरोनावायरस के संक्रमण से लाखों की तादात में मौतें हो चुकी हैं और लाखों लोग अभी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं और हैं पन्ना जिला भी करुणा से अछूता नहीं रहा जहां पर 59 हजार के लगभग प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस आए कोई अपने साधन से कोई प्रशासन की मदद से और इनकी जांच स्कैनिंग करा कर सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया शासन की मदद से मगर वहीं पर दूसरी तरफ जब कुछ लोगों की जांचें सैंपल चेक होने को गया तो उनमें से कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए जिन को जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन करके ठीक करके 14 दिन में छुट्टी कर दी और अभी भी जिला अस्पताल पन्ना में कोरोना के 11 पेशेंट हैं अभी तक तो कोरोना का कहर गांव तक सीमित था मगर अब पन्ना नगर में भी रानीगंज मोहल्ला धाम मोहल्ला और अभी कल ही रखते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी एक स्टाफ का कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया अपनी समस्याओं को जिले की मुखिया तक पहुंचाने को बाहर से आए ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया सभी लोग भी लगा कर एकजुट होकर खड़े आपस में बातें कर रहे हैं इसमें बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल है दूसरी तरफ सरकार कोरोनावायरस के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है सरकार के नियम है कि यह संक्रमित रोग है सभी लोग दूरियां बनाकर रखें और मुंह पर मास्क बांधकर रहे मगर यहां पर सरकार और शासन के आदेशों नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है एक तरफ नगरपालिका से ऐलान किया जा रहा है की दूरियां बनाकर रखें सोशल डिस्टेंस का पालन करें मुंह पर मास्क बांधकर रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें मगर ऐसा देखने को यहां पर नहीं मिल रहा है सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है लोग जुड़े बनाकर एकजुट होकर पास पास खड़े हुए हैं कह सकते हैं दिनदहाड़े खुलेआम लोग कर रहे हैं सरकार और शासन के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है माने या ना माने करो ना कहीं भी कभी भी किसी को भी हो सकता है कोई भी संक्रमित हो सकता है क्योंकि सरकारी कर्मचारी भी पॉजिटिव निकले हैं पन्ना जिले में अगर यही हाल रहा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो अभी तक तो सिर्फ लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं हो सकता है यह ग्राफ और भी बढ़ जाए इस तरीके से अगर लापरवाही बरती गई तो यह गम्भीर हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here