जनमानस मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन.!!एस.डी.एम.
अजयगढ़ l नगर परिषद द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है l नगर परिषद अजयगढ़ में प्रशासक एवं एस. डी.एम. बी.बी.पाण्डे के निर्देशन में सी.एम.ओ. के.के.तिवारी द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया l निकाय के कर्मचारियों द्वारा नगर में जगह जगह घूम कर व्यापक रूप से इस अभियान का प्रचार प्रसार किया गया l सीएमओ श्रीतिवारी द्वारा प्रचार प्रसार के साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को नि:शुल्क रूप से मास्क वितरित किये गये l शासन द्वारा चलाये गये किल कोरोना अभियान अंतर्गत “संकल्प की चेन जोड़ो संक्रमण की चैन तोड़ो” से प्रेरित करते हुए नगर के समस्त नागरिकों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नागरिकों को मास्क फेस कवर पहनने की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन तथा भीड़भाड़ से बचने हेतु अपील की गई l एस.डी.एम. श्रीपाण्डे ने लोगों से अपील की है कि जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें और मास्क लगाए या मुँह एवं नाक को गमछा ,तौलिया आदि से ढककर रखें l बिना कार्य के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकलें l साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर रखें l