सिंगरौली- लोकायुक्ता हल्का नम्बर 110 पटवारी राम सजीवन पनिका पिता बाला प्रसाद पनिका 44 वर्ष को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही की जानकारी देते हुये लोकायुक्त निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी मान प्रताप साहू के पिता द्वारा शासकीय भूमि पर मकान निर्माण किया जा रहा था, जिस पर स्थगन आदेश जारी हुआ था। जिसे खारिज कराने के लिए हल्का पटवारी राम सजीवन पनिका ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। फ रियादी रिकॉर्डिंग के दौरान 10 हजार पटवारी को पहले ही दे दिया था। इस मामले में फ रियादी द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं डोमेन सिंह मारवी के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम ने सिंगरौली पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार के लिए खिरवा गांव का चयन किया गया और खिरवा तिराहे पर रिश्वत लेते पटवारी राम सजीवन पनिका को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


